पीलीभीत । पीलीभीत पहुंचे योगी सरकार (Yogi government reached Pilibhit)में गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह (Minister of State for Sugarcane, Sanjay Singh)गंगवार ने अजीबोगरीब दावा पेश(Bizarre claim made) किया। राज्यमंत्री ने कहा, गाय के ऊपर हाथ फेरने से बीपी और हार्ड जैसी बीमारियों को नियंत्रित होती है। उन्होंने दावा किया कि, गौशाला की सफाई करके वहां लेटने से कैंसर के मरीज ठीक हो सकते हैं। इसका वैज्ञानिक आधार भी है। यह टेस्टेड है। राज्यमंत्री के इस बयान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राज्यमंत्री संजय गंगवार रविवार को नगर पंचायत नौगवां पकड़िया में नवनिर्मित कान्हा गौशाला का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया। गाय के फायदे गिनाते हुए राज्यमंत्री ने कहा, गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा है। लोग गौशाला में गायों के लिए दान करें। साथ ही कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासद अपना और अपने बच्चों का जन्मदिन गौशाला में ही मनाएं। इससे क्षेत्र के लोगों में एक बेहतर संदेश जाएगा। गायों की सेवा के अवसर भी बढ़ेंगे।
यूपी सरकार में गन्ना राज्यमंत्री संजय गंगवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह अजीबोगरीब दावा करते नजर आ रहे हैं। संजय गंगवार कह रहे हैं कि गौशाला में लेटने से कैंसर ठीक हो जाता है और गाय पर हाथ फेरने से बीपी की बीमारी खत्म हो जाती है।
यूपी सरकार के मंत्री संजय गंगवार की बड़ी खोज ;
• गाय के बाड़े में लेटने से कैंसर की बीमारी ठीक हो जाएगी ।
•गाय के पीठ पर सुबह-शाम हाथ फेरने से BP की समस्या ठीक हो जाएगी।ये बिलकुल टेस्टेड बात है।
@rajkumarbhatisp @chandan_stp @akrathi21 #SanjayGangwar । पप्पू यादव । बहराइच pic.twitter.com/Pz4HWNrnPA
— Rohitash Mahur Lodheshwar (@MahurRohitash) October 14, 2024
उन्होंने कहा, अगर कोई ब्लड प्रेशर का मरीज है तो यहां गाय हैं। जिसे ब्लड प्रेशर की बीमारी है उसे सुबह-शाम गाय की पीठ पर हाथ फेरना चाहिए और गाय की सेवा करनी चाहिए। गायों की सेवा करने से ब्लड प्रेशर की दवाओं की खुराक 10 दिनों में आधी हो सकती है। यह एक पराती हुई बात है। उन्होंने आगे कहा, अगर बाप गोबर के उपले जलाते हैं, तो आपको मच्छरों से राहत मिलती है, इसलिए गाय जो कुछ भी पैदा करती है, वह किसी न किसी तरह से उपयोगी है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष संदीप कौर संधू ने कहा कि गायों की सेवा के लिए कान्हा गौशाला का क्षेत्र में निर्माण किया गया है। उन्होंने लोगों से गौ सेवा में आगे आने की अपील की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved