आज के इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक कार लॉन्च हो रही है। अगले महीने कई कंपनियां अपनी कारें भारतीय बाजार (Indian market) में लेकर आ रही हैं। ये कारें दमदार इंजन के साथ लेटेस्ट फीचर्स से लैस होंगी। लॉन्च होने वाली गाड़ियों में स्कोडा से लेकर होंडा और टाटा की कारें शामिल हैं। हम आपको बता रहे हैं कि अगले महीने यानी अगस्त में कौन-कौनसी कारें भारत में एंट्री करेंगी। Skoda Kushaq 1।2 Petrol
दिग्गज कार निर्माता कंपनी Skoda ने हाल ही में भारत में अपनी नई एसयूवी कुशाक को लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के समय कंपनी ने सिर्फ एक लीटर पेट्रोल इंजन वाला वेरिएंट बाजार में पेश किया था। लेकिन अब कंपनी इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट को बाजार में उपलब्ध करवाएगी। इस मॉडल की डिलीवरी 11 अगस्त से शुरू की जाएगी।
Tata Tiago NRG
भारत की मशहूर कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भी अगले महीने अपनी अपडेटेड Tata Tiago NRG पेश कर सकती है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। टियागो के अपडेट मॉडल के बाहरी हिस्से में हल्का सा बदलाव दिया जा सकता है। हालांकि इंटीरियर में थोड़ा ही चेंज देखने को मिलेगा। यह कार BS6 पावरट्रेन के साथ बाजार में आएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved