img-fluid

UP : मस्जिद से आवाज आई तो लाशें गिनने को तैयार रहना

July 13, 2024

मोदीनगर। गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले के मोदीनगर (Modi Nagar) की आदर्श नगर कॉलोनी स्थित मस्जिद (mosque) में एक धमकी भरा पत्र (threatening letter) मिलने से हड़कंप मच गया। पत्र में मस्जिद से लाउडस्पीकर (Loudspeaker) नहीं हटाने पर यहां से लाश गिनने की धमकी दी गई है। इस संबंध में मुरादनगर थाने में तहरीर दी गई है। तहरीर मिलने के बाद मस्जिद के आसपास पुलिस फोर्स तैनात कर जांच शुरू कर दी गई है।


मोदीनगर की आदर्श नगर कॉलोनी में सुनहरी मस्जिद स्थित है। शनिवार सुबह मस्जिद में लोग फजर की नमाज अदा करने गए थे। इसी दौरान परिसर में एक धमकी भरा पत्र पड़ा मिला। पत्र में लिखा था यदि मस्जिद से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो लाशें गिनने के लिए तैयार रहना।

मस्जिद में धमकी भरा पत्र मिलने के बाद हड़कंप मच गया। तुरंत इसकी सूचना मुरादनगर थाने को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मस्जिद में पहुंच गए। इस संबंध में एडवोकेट वसीम ने मुरादनगर थाने में तहरीर दी है। एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर पत्र डालने वाले का पता लगाया जा रहा है। यह किसी की शरारत भी हो सकती है।

पत्र में लिखा गया है, मुसलमानों मेरी बात ध्यान से सुनो अगर मस्जिद के स्पीकर से आवाज आई तो लाशें गिनने के लिए तैयार रहना। मुरादनगर में जितनी भी मस्जिद है सबके स्पीकर बंद होने चाहिए। वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। पत्र लिखने वाले ने अपना नाम सनातनी लिखा है।

Share:

MP Amarwara Bypolls Result: अमरवाड़ा उप चुनाव में भाजपा की जीत, 1556 वोट से कमलेश शाह ने मारी बाजी

Sat Jul 13 , 2024
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की अमरवाड़ा (Amarwara) विधानसभा सीट उपचुनाव (By-Elections) में को फैसला हो गया। अमरवाड़ा त्रिकोणीय मुकाबले में अचानक खेल बदला और अंतिम राउंड में BJP के कमलेश शाह (Kamlesh Shah) ने बाजी मार दी। कमलेश शाह ने 1556 वोट से जीत दर्ज की। त्रिकोणीय मुकाबले में शुरू के तीन राउंड में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved