• img-fluid

    UP: योगी ने की समान नागरिक संहिता की वकालत, कांग्रेस को दिलाई सावरकर की याद

  • May 29, 2022

    लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गुरुवार को वीर सावरकर के विचारों का जिक्र करते हुए समान नागरिक संहिता (uniform civil code) की वकालत की। सीएम ने कहा कि हर नागरिक को अल्पसंख्यक-बहुसंख्यक (minority-majority) की दृष्टि से देखने की जगह नागरिक के तौर पर देखा जाना चाहिए। हमने यूपी में हाल ही में यह लागू किया है कि सड़क पर न पूजा होगी और न नमाज। सड़कें केवल आवागमन के लिए हैं। धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटने से तमाम लोगों ने राहत की सांस ली है।

    मुख्यमंत्री शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में वीर सावरकर जो भारत का विभाजन रोक सकते थे और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा दृष्टि, पुस्तक के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे। सीएम ने कहा कि शांतिपूर्वक लाउडस्पीकर हटाने के लिए प्रदेश की जनता और धर्मगुरुओं का अभिनंदन करना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर का विचार आज ज्यादा सार्थक और प्रासंगिक है। वो लोग कहते थे कि कश्मीर से धारा 370 समाप्त नहीं हो सकती, आज हो गया। सावरकर का जीवन देश को एक दिव्य दृष्टि देकर गया है। अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण आजादी के तत्काल बाद होना चाहिए था लेकिन वो आज हो रहा है।


    जनता ने कांग्रेस को उसके किए का प्रतिफल भी दिया
    मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने वीर सावरकर, सुभाष चंद्र बोस, डा. अंबेडकर सहित तमाम राष्ट्रनायकों को अपमानित किया। सावरकर का राष्ट्रवाद को लेकर विचार स्पष्ट था, कांग्रेस भला उसे कैसे स्वीकार कर पाती। सावरकर का विचार प्रभावी होता तो देश का दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन नहीं होता। जनता ने कांग्रेस को उसके किए का प्रतिफल भी दिया है। उन्होंने कहा कि सावरकर 20वीं सदी के महानायक थे। उनके जैसा क्रांतिकारी, लेखक, कवि कोई नहीं था। वो इकलौते व्यक्ति थे, जिन्होंने एक ही जन्म में दो-दो आजीवन कारावास झेले। मगर आजादी के बाद भी उन्हें उचित सम्मान नहीं मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि सावरकर की प्रसिद्धि को छुपाने का काम पहले अंग्रेजों और फिर तत्कालीन सत्तानायकों ने किया। अटल सरकार ने जब पोर्ट ब्लेयर की सेलुलर जेल में सावरकर के नाम की एक स्मृतिका लगाई थी। उसे कांग्रेस सरकार ने हटवाकर उन्हें अपमानित करने का काम किया।

    यूपी के स्कूल-कॉलेजों में पहुंचेगा सावरकर का विचार
    सीएम योगी ने कहा कि सावरकर के विचार इस पुस्तक के माध्यम से अब प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में पहुंचेगा। प्रदेश के शोध, इतिहास, साहित्य से जुड़े छात्र इस विचार को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने इस पुस्तक के लेखन के लिए केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहूरकर और सह लेखक चिरायु पंडित की सराहना करते हुए आभार जताया। उन्होंने कहा कि सावरकर का गोरक्षपीठ से भी गहरा संबंध है। हमारे दादा गुरू ने जब देखा कि कांग्रेस देश को विभाजन की ओर ले जा रही है तो वे सावरकर के राष्ट्रवाद के विचारों के साथ बढ़े। संचालन प्रभात प्रकाशन के प्रभात कुमार ने किया।

    Share:

    पुतिन के 'Plan C' ने बदली युद्ध की तस्वीर ! रूस ने पूर्वी यूक्रेन पर हमले किए तेज, मुश्किल में जेलेंस्की

    Sun May 29 , 2022
    नई दिल्‍ली । रूस और यूक्रेन का युद्ध (Russia and Ukraine War) तीन महीने पुराना हो चुका है. जिस जंग को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) 72 घंटे में खत्म करने के दावे कर रहे थे, वो लड़ाई अब 100 दिन से ज्यादा लंबी खिच चुकी है. ऐसा इसलिए हो पाया है क्योंकि पुतिन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved