img-fluid

Pro Kabaddi League: यूपी योद्धा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मुकाबला, तेलगू टाइटंस से भिड़ेगी बेंगलुरू बुल्स

January 23, 2022

बेंगलुरू। प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच यूपी योद्धा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच होगा। वहीं दूसरा मैच तेलगू टाइटंस और बेंगलुरू बुल्स के बीच खेला जाएगा। यूपी और हरियाणा दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद जरूरी है। इस मैच में जीत के साथ यूपी की टीम अंकतालिका में पहले पायदान पर आना चाहेगी।

वहीं हरियाणा के जीतने पर यह टीम टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमों में जगह बना लेगी। दिन के दूसरे मैच में दोनों टीमें एक दूसरे से बिलकुल अलग स्थिति में खड़ी हैं। अगर बेंगुलरू की टीम यह मैच जीतती है तो अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच जाएगी। वहीं तेलगू टाइटंस की हालात बेहद खराब है और जीत के बावजूद यह टीम अंकतालिका में आखिरी पायदान पर बनी रहेगी।

आज कितने मैच खेले जाएंगे?
आज दो मैच होने हैं। पहला मैच यूपी योद्धा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच होगा। वहीं दूसरा मैच तेलगू टाइटंस और बेंगलुरू बुल्स के बीच खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले?
पहला मैच शाम साढ़े सात (7:30 PM) बजे शुरू होगा। दूसरा मैच रात साढ़े आठ (8.30 PM) बजे खेला जाएगा।


मुकाबलों का सीधा प्रसारण किस चैनल पर होगा?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस टूर्नामेंट का प्रसारण किया जा रहा है। स्टार स्पोर्ट्स पांच भाषाओं में इस मैच का प्रसारण करेगा। हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तेलगू, तमिल और कन्नड़ भाषा में यह मैच देखा जा सकता है।

लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स www.amarujala.com पर भी पढ़ सकते हैं।

यूपी योद्धा की संभावित टीम
प्रदीप नरवाल, सुरेंदर गिल, श्रीकांत जाधव, नितेश कुमार (कप्तान), शुभम कुमार, आशु सिंह, सुमित।

हरियाणा स्टीलर्स की संभावित टीम
विकास कंडोला (कप्तान), रोहित गुलिया, मीतू शर्मा, जयदीप कुलदीप, रवि कुमार, सुरेंद्र नाद, मोहित नंदल।

तेलुगु टाइटन्स की संभावित टीम
रजनीश दलाल, अंकित बेनीवाल, आदर्श तो, राजकुमार, सुरिंदर सिंह, संदीप कंडोला (कप्तान), आकाश चौधरी।

बेंगलुरु बुल्स की संभावित टीम
पवन सहरावत (कप्तान), चंद्रन रंजीथो, भरत, महेंद्र सिंह, मोहित सेहरावत, अमन, सौरभ नंदल।

Share:

प्रदेश में एक भी स्क्रैप यार्ड नहीं, कैसे मिलेंगे पुरानी गाडिय़ों के वीआईपी नंबर

Sun Jan 23 , 2022
प्रदेश में पुरानी गाडिय़ों के नंबर नई गाडिय़ों पर लेने को लेकर विभाग ने बनाई नई नीति, नंबर लेने के लिए पुराने वाहन का स्क्रैप सर्टिफिकेट जरूरी, लेकिन प्रदेश में अब तक नहीं खुला एक भी स्क्रैप यार्ड इंदौर, विकाससिंह राठौर। परिवहन विभाग (Transport Department) द्वारा कुछ दिनों पहले वीआईपी नंबरों ( VIP Numbers) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved