• img-fluid

    Pro Kabaddi 2021 : प्रो कबड्डी लीग 2021 में यूपी योद्धा के चैम्पियन बनने के आसार, जाने पुराना इतिहास

  • December 16, 2021


    नई दिल्‍ली ।
    यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने प्रो कबड्डी 2021 (Pro Kabaddi 2021: ) की नीलामी में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) के पूर्व कप्तान प्रदीप नरवाल (Pradeep Narwal) को साइन करके सुर्खियां बटोरीं. वह प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे सफल रेडर हैं. पटना पाइरेट्स द्वारा नीलामी से पहले उन्हें रिटेन नहीं करते देख फैन्स हैरान रह गए थे. पटना पाइरेट्स टीम प्रबंधन ने बाद में खुलासा किया कि प्रदीप नरवाल ने खुद रिलीज करने का अनुरोध किया था. स्टार भारतीय रेडर नीलामी का हिस्सा बनना चाहता था. पाइरेट्स ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया और नीलामी में उन्हें फिर से साइन करने की पूरी कोशिश की, लेकिन यूपी योद्धा ने उन्हें पछाड़ दिया.

    यूपी योद्धा ने नरवाल को 1.65 करोड़ रुपये में खरीदा. प्रदीप नरवाल जैसे खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के बाद यूपी योद्धा के पास इस बार चैम्पियन बनने का शानदार मौका है. इसके अलावा तीन और वजहें हैं जिससे यूपी योद्धा चैम्पियन बन सकती है.


    इन वजहों से चैम्पियन बन सकती है यूपी की टीम
    – पटना पाइरेट्स की हालिया विफलता के पीछे मुख्य कारणों में से एक प्रदीप नरवाल का अन्य खिलाड़ियों का साथ नहीं मिलना था. मोनू गोयत ने सीजन 5 में उनका बढ़िया साथ दिया था और यही वजह थी कि पटना ने उस सीजन को चैंपियन के रूप में समाप्त किया था. इसके बाद सीजन 6 और 7 में प्रदीप को साथी खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला. यूपी योद्धा के पास श्रीकांत जाधव और सुरेंद्र गिल जैसे खिलाड़ी हैं. वे प्रदीप नरवाल को अच्छा सपोर्ट कर सकते हैं.

    – प्रो कबड्डी 2021 की नीलामी से पहले यूपी योद्धा ने अपने कॉर्नर डिफेंडर नितेश कुमार और सुमित को बरकरार रखा. नितेश राइट कॉर्नर पोजिशन में खेलते हैं, जबकि सुमित लेफ्ट कॉर्नर डिफेंडर हैं. दोनों डिफेंडर पिछले सीजन की ‘मोस्ट टैकल पॉइंट्स’ लिस्ट के टॉप 3 में मौजूद थे. दुर्भाग्य से, उनकी टीम चैंपियनशिप जीतने में विफल रही. अगर नितेश और सुमित वैसा ही प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो विपक्षी रेडर्स के लिए प्रो कबड्डी 2021 में यूपी योद्धा के खिलाफ रेड अंक हासिल करना चुनौतीपूर्ण होगा.

    -प्रदीप नरवाल तीन बार के प्रो कबड्डी लीग के चैम्पियन हैं. पटना पाइरेट्स जब भी नॉकआउट मैच खेलती थी उसमें प्रदीप का प्रदर्शन बेहतरीन होता था. यूपी योद्धा प्रो कबड्डी लीग में अब तक तीन बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

    Share:

    विजय दिवस पर पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

    Thu Dec 16 , 2021
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) विजय दिवस (Vijay Diwas) के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) पर स्वर्णिम विजय मशाल (Swarnim Vijay Mashaals) के सम्मान समारोह में पहुंचकर युद्ध में शहीद हुए जवानों (Martyrs) को श्रद्धांजलि अर्पित की (Pays Tribute) । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved