img-fluid

UP : महिलाओं ने विधायक को कीचड़ से नहलाया, बारिश ना होने से थीं परेशान

July 14, 2022

महराजगंज । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महराजगंज जिले (Maharajganj District) में बारिश (rain) न होने से किसान परेशान हैं. ऐसी मान्यता है कि किसी व्यक्ति के ऊपर कीचड़ (mud) फेंकने से या उसे नहलाने से इंद्र भगवान खुश हो जाते हैं और फिर बारिश होती है.


इसी टोटके को आजमाने के लिए शहर के पिपरदेउरा क्षेत्र की महिलाओं ने सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया और नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल को मंगलवार रात कीचड़ से नहला दिया.

इसको लेकर महिलाओं ने कहा कि अब इंद्र भगवान खुश होंगे और बारिश होगी. वहीं सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कीचड़ से नहलाए जाने के बाद कहा कि भीषण गर्मी में सभी लोग परेशान हैं.

उन्होंने कहा, बारिश न होने के कारण रोपाई सूख रही है. पुरानी परंपरा रही है की कीचड़ से किसी को नहलाने पर इंद्र भगवान खुश हो जाएंगे और बारिश होगी. इस अवसर पर सभासद सिनोद कुमार, गोपाल शर्मा, हरी सिंह भी मौजूद थे.

बता दें कि यूपी में अभी तक 72.3 मिलीमीटर ही बारिश हुई है जो सामान्य से 57 प्रतिशत कम है. राज्य के 75 में से 70 जिलों में इस बार औसत से कम बारिश हुई है जिसके कारण खरीफ की फसल पर खराब होने का संकट मंडरा रहा है.

हालांकि यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु की गुणवत्ता अच्छी श्रेणी में है लेकिन बारिश नहीं होने की वजह से किसान परेशान हैं और उन्हें अपने फसल के बर्बाद होने की चिंता सता रही है.

Share:

कानपुर में दो गुटों के बीच झड़प, जाजमऊ इलाके में कई गाड़ियों में तोड़फोड़

Thu Jul 14 , 2022
कानपुर । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में बुधवार को दो पक्षों के बीच बवाल हुआ, जिसके बाद शहर के जाजमऊ इलाके (Jajmau area) में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. कहा जा रहा है कि यह पूरी घटना पुलिस के सामने हुई है. जानकारी के मुताबिक यह विवाद जमीन पर कब्जे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved