img-fluid

UP: छठ पर पत्नी नई साड़ी मांगी तो पति ने गुस्से में मार दी गोली

November 11, 2021

देवरिया। यूपी के दवरिया (Deoria) क्षेत्र में सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा (chhath puja) पर एक सनकी पति (eccentric husband) ने अपनी पत्नी (his wife) की छोटी सी मांग पर उसे गोली मार दी। पत्नी ने पति (husband) से छठ पूजा के लिए साड़ी खरीदने की जिद की तो पति उससे नाराज हो गया। उसने आपा खो दिया और सेना से रिटायर्ड अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से पत्नी (wife) को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पूरा इलाका सन्न रह गया।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अनुराधा अपने ही पति से कुछ दिन से अनबन चल रही थी। विवाद का कारण पत्नी द्वारा अपने भाई के 19 नवंबर को होने वाले तिलकोत्सव के लिए भी खरीदारी के लिए कहने के बाद नरेंद्र उसकी बात नहीं सुन रहा था। अपने लिए पति ने कपड़े खरीदे, लेकिन उसे साड़ी नहीं दिलाई। इस पर पत्नी ने नाराजगी जताई।


पुलिस ने बताया कि इस दौरान उसके पति नरेंद्र ने गुस्से में आकर अपने पिता गंगा सागर तिवारी की एकनाली बंदूक उठा ली। तैश में आकर उसने अनुराधा को गोली मार दी. वह लहुलूहान होकर गिर पड़ी। कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुन कर घर व पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए। अनुराधा के खून से लथपथ पड़ा देख वह चौंक गए। इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति को घर से गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान घटना में प्रयुक्त बंदूक बरामद कर ली गई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि विवाद का कारण मामूली था। पत्नी ने पति से साड़ी की मांग की थी और इसी पर दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि नौबत गोली चलने तक आ गई। शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई है।

Share:

क्रेडिट कार्ड कंपनी Diners Club जोड़ सकेगी नए ग्राहक, RBI ने लगी रोक हटाई

Thu Nov 11 , 2021
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (Reserve Bank of India) ने क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल (Diners Club International) पर लगी पाबंदियां हटाने के साथ ही उसे नए घरेलू ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने की भी मंगलवार को अनुमति दे दी। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, डाइनर्स क्लब पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved