आगरा (Agra)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में पत्नी की पसंद (wife’s choice) की लिपस्टिक लाने की बजाय पति ( husband) सस्ती लिपस्टिक (cheap lipstick) लेकर आया तो घर में बखेड़ा (uproar) हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि पत्नी एक महीने से मायके में है। न्याय के लिए पुलिस (Police) से गुहार लगाई। मामला परिवार परामर्श केंद्र (Family Counseling Center) पहुंचने पर काउंसलर ने दोनों में समझौता कराया।
एत्मादपुर थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी दो साल पहले मथुरा निवासी युवक के साथ हुई थी। पति प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। पत्नी का आरोप है कि पति उसकी पसंद का मेकअप का सामान नहीं लेकर आता। हमेशा सस्ता वाला लाता है। सहेलियां उपहास करती हैं, शर्मिंदा होना पड़ता है। पति से अच्छी कंपनी की लिपस्टिक लाने के लिए कहा था लेकिन 20 रुपये वाली ले आया। पिछले एक महीने से वह मायके में है।
काउंसलर सतीश खिरवार ने बताया कि शनिवार को दानों पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलाया। पति ने पत्नी की शर्तें मान ली। इससे समझौता हो गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved