• img-fluid

    UP में चिटफंड कंपनी लोगों से करोड़ों रुपये लेकर फरार, 15 दिन में पैसे डबल करने का दिया था लालच

  • August 16, 2024

    उन्नाव । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में 15 दिनों में पैसे डबल करने का झांसा देकर चिटफंड कंपनी (Chit fund company) करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई. कंपनी के लोगों ने किसी के पैसे हफ्तेभर में तो किसी के 10 दिनों में डबल करने का लालच दिया था. ये लोग शेयर ट्रेडिंग और चिटफंड के नाम से कंपनी चलाने की बात लोगों से कहते थे. ठगी के शिकार हुए लोगों ने कई महीनों तक ऑफिस के चक्कर लगाए और जब कोई नहीं मिला तो कंपनी संचालक के घर पर जाकर हंगामा किया.

    जानकारी के अनुसार, बांगरमऊ थाना क्षेत्र के गंजमुरादाबाद में अरबाज इंटरप्राइजेज के नाम से चिटफंड कंपनी चल रही थी. कंपनी संचालक ने किसी को 15 दिन में तो किसी को 10 दिन तो किसी को एक हफ्ते में पैसे डबल करने का झांसा दिया था. कंपनी वालों ने कुछ दिन तक तो कुछ लोगों को पैसे दिए, लेकिन जब जमा करने वालों को विश्वास हो गया तो उन्होंने अपने रिश्तेदारों, दोस्तों की जमा पूंजी भी कंपनी में लगवा दी.

    कई महिलाओं ने तो अपने गहने तक गिरवीं रखकर इस लालच में पैसे लगा दिए कि जब 15 दिन में पैसा डबल हो जाएगा तो वो ज्वैलरी छुड़वा लेंगी. इसके बाद जब काफी पैसे जमा हो गए तो कंपनी गायब हो गई. कई महीनों से लोग कंपनी के चक्कर लगाते रहे. इसके बाद गुस्साए लोगों ने कंपनी संचालक के घर पर जाकर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को जैसे तैसे शांत कराया.

    पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने पैसे डबल होने के लालच में दोस्तों से पचासों लाख रुपये जमा करवा दिए. अब कंपनी के ऑफिस आने पर सिर्फ तारीख मिलती है. कई महिलाओं ने तो अपने गहने घर गिरवीं रख दिए. पूर्व सभासद सुनील कुमार ने बताया कि अयाद, काशन, अमीर, अदनान मिलकर कंपनी चलाते थे. इनके लालच में अपने दस दोस्तों के 53 लाख रुपये कंपनी में लगवा दिए. अब न ही कोई मिल रहा है और न ही पैसे वापस दिए जा रहे हैं. जब भी आते हैं तो सिर्फ तारीख मिलती है.


    सीमा नाम की महिला ने कहा कि उन्होंने गंजमुरादाबाद में कई लोगों के पैसे कंपनी में लगवाए थे, लेकिन कोई पैसे नहीं दिए जा रहे हैं. अपने चार लाख रुपये इस कंपनी में लगाए थे, पति भी नहीं हैं. घर भी नहीं है. बच्चे छोटे हैं. कमाने वाला कोई नहीं है, लेकिन यह सब लोग फरार हैं. पैसे कैसे मिलेंगे कुछ नहीं पता.

    दरअसल, बांगरमऊ थाना क्षेत्र के गंजमुरादाबाद के रहने वाले अयान, काशान, आमिर और अदन्नान ने मिलकर चिट फंड कंपनी शुरू की थी. इन लोगों ने सैकड़ों लोगों को 15 दिन में पैसे डबल होने का लालच देकर उनकी गाढ़ी कमाई कंपनी में जमा करवा ली. कुछ दिन तक पैसा दिया, फिर जब बड़ी संख्या में लोगों ने पैसे लगा दिए तो करोड़ों रुपये लेकर कंपनी फरार हो गई.

    सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि 4 महीने पहले भी चिट फंड के लोगों ने एक फर्जी लूट की सूचना दी थी, जिसका खुलासा किया गया था. लोगों की तहरीर पर केस भी दर्ज किया गया था, लेकिन उसके बाद पीड़ित लोग दोबारा नहीं आए. अब यहां लोग फिर हंगामा कर रहे हैं.

    लोगों का आरोप है कि कि अयान और उसके परिवार के लड़के जनता से पैसे लेकर स्कीम बताते थे कि पैसे 15 दिन में डबल कर देंगे. पैसे कहां लगाए, किसमें लगाए, कुछ नहीं पता. सभी की तहरीर के आधार पर अयान और उसके परिवार वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और मामले में कार्रवाई की जा रही है.

    Share:

    CBI ने फोरेंसिक डॉक्टरों से की पूछताछ, आज फिर होंगे सवाल-जवाब; ट्रेनी डॉक्टर मर्डर में नया खुलासा

    Fri Aug 16 , 2024
    नई दिल्‍ली । पश्चिम बंगाल (West Bengal)के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर(doctor trainee in hospital) के साथ बलात्कार और हत्या मामले (rape and murder cases)में गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने तीन फोरेंसिक डॉक्टरों समेत पांच लोगों से पूछताछ की। इन डॉक्टरों ने ही 31 वर्षीय प्रशिक्षु […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved