लखनऊ (Lucknow) । सामाजिक कल्याण के जरिए महिलाओं व बालिकाओं (Women and Girls) को विभिन्न योजनाओं (schemes) का लाभ प्रदान करने को तीन लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इस रकम से यूपी (UP) की बड़ी तादाद में महिलाएं विभिन्न योजनाओं में पात्र हो जाएंगी। महिला केंद्रित विकास को बढ़ावा मिलेगा। सामाजिक कल्याण व आधिकारिता मंत्रालय (Ministry of Social Welfare and Empowerment) को इसके लिए देश भर में 14225 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री एवं पिछड़ा वर्ग दिव्यांगजन प्रकोष्ठ प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप का कहना है कि केंद्र सरकार ने महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को लेकर विशेष ध्यान दिया है। महिलाओं से जुड़ी स्कीम के लिए 3 लाख करोड़ का आवंटन किया गया है। वहीं ग्रामीण विकास के लिए दो करोड़ 66 लख रुपये दिए जाएंगे। इसी के साथ लखपति दीदी योजना को अब करोड़पति दीदी योजना के तहत तब्दील किया जाएगा।
यूपी के आदिवासी गांवों को होगा फायदा
केंद्र ने बजट में 63,000 आदिवासी बहुल गांवों को व्यापक रूप से विकसित करने का ऐलान किया है। इससे यूपी के आदिवासी बाहुल्य जिलों के कुछ गांवों का विकास संभव हो सकेगा। इस योजना को प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान नाम दिया गया है। यह योजना जनजातीय आबादी बाहुल्य गांवों और आकांक्षी जिलों में रहने वाले जनजातीय परिवारों को संपूर्ण कवरेज प्रदान करेगी।
प्लग- प्ले पार्क में हो सकती है यूपी की बड़ी हिस्सेदारी
देश के 100 शहरों में या उसके आसपास निवेश के लिए प्लग एंड प्ले पार्क तैयार होंगे। इनमें बड़ा हिस्सा यूपी का भी होगा। यहां बुंदेलखंड व पश्चिमी यूपी में खास तौर पर इंडस्ट्रियल पार्क के लिए जमीन का बंदोबस्त किया जा रहा है। यहां सारा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने को यूपी सरकार खासी रकम लगा रही है। अब केंद्र की वित्तीय मदद मिलने पर इन औद्योगिक पार्कों को इस तरह तैयार किया जाएगा ताकि उद्यमी आए तो सब कुछ पहले से तैयार रहे और अपनी औद्योगिक परियोजना के लिए मशीन संयंत्र लगाना शुरू कर दे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved