मैनपुरी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी (Mainpuri) में सोमवार की रात एक बड़ा हादसा (Road Accident) हो गया, जिसके बाद हाहाकार मच गया. मैनपुरी में देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित (speeding truck uncontrolled) होकर सड़क किनारे घर में जा घुसा, जिसमें चार लोगों की मौत (four people died) हो गई और देखते ही देखते चारों तरफ कोहराम मच गया. इस भीषण सड़क हादसे में कुल पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है।
मैनपुरी के एसपी कमलेश दीक्षित ने जानकारी दी कि एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया और एक घर में जा घुसा, जिसमें एक सेवानिवृत्त सब-इंस्पेक्टर और उसकी पत्नी की मौत हो गई. जबकि ट्रक में सवार 2 लोगों की भी मौत हो गई है. इस घटना में 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि एक आदमी अभी भी मलबे में फंसा है।
वहीं, सीएमओ पीपी सिंह ने बताया कि हादसे होने के बाद पांच लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से तीन मामूली रूप से घायल हैं जबकि दो की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि जब रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर और उसकी पत्नी अपने घर में सो रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रक घर में जा घुसा, जहां दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, ट्रक में सवार दो लोगों की भी मौत हुई है. बताया जा रहा है कि ट्रक में कुल 7 लोग थे।
फिलहाल, मौके पर पुलिस की मौजूदगी है और क्रेन के सहारे मलबे को हटाया जा रहा है, क्योंकि मलबे के भीतर अब भी एक शख्स के दबे होने की आशंका है। इस घटना की जानकारी मिलते ही रात में आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved