img-fluid

UP: फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकराई बेकाबू बस, 5 की मौत

November 09, 2024

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra-Lucknow Expressway) पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर सवारियों से भरी बस (Bus full of passengers) एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, 17 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार (Screaming at the scene) मच गई। जिनमें से 2 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए शिकोहाबाद अस्पताल (Shikohabad Hospital) में कराया भर्ती कराया गया है। गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया है।


मुंडन कराकर घर लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा फिरोजाबाद के नसीरपुर थाना इलाके स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 49 माइल स्टोन के पास हुआ। दरअसल, लखनऊ के काकौरी में रहने वाला एक परिवार शुक्रवार रात अपने बच्चे का मुंडन करवाकर टूरिस्ट बस मे मथुरा से वापस लखनऊ जा रहा था। इस बस मे कुल 21 यात्री बैठे थे। बस फिरोजाबाद के नसीरपुर थाना इलाके स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 49 माइल स्टोन के पास से गुजर रही थी। तभी चालक को नींद की झपकी आने के चलते सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। जिससे बस में सवार सभी यात्री बुरी तरह घायल हो गए। हादसे पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मुंडन कराकर घर लौटते समय हुआ।

चालक को नींद की झपकी आने से हुआ हादसा
एसपी ग्रामीण अखिलेश भदोरिया ने बताया कि हादसा नसीरपुर कट के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ है। फिलहाल घायलों को उपचार के लिए भेजा जा रहा है और हादसे में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण बस सड़क के किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। हादसे में संदीप की पत्नी नीतू (42), बेटी लवशिखा (13), और नैतिक (15) पुत्र सज्जन की मौके पर ही मौत हो गई। इलाज के दौरान 2 अन्य लोगों की भी मौत हो गई है।

Share:

पीटकर अधमरा किया, गला घोंटकर गड्ढे में दफनाया; योग तकनीक से जिंदा बची महिला

Sat Nov 9 , 2024
नई दिल्‍ली । एक योग शिक्षिका (The yoga teacher)ने हमले के दौरान सांस लेने की एक तकनीक(a breathing technique) का इस्तेमाल करके अपनी मौत का नाटक (Drama of death)किया जिससे उसकी जान बच गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि शिक्षिका (34) पर कथित तौर पर कुछ लोगों ने हमला किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved