आगरा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे (Agra-Kanpur National Highway) पर थाना क्षेत्र में पिलखर (Police station area Pilkhar) के पास बुधवार सुबह साढ़े छह बजे तेज रफ्तार से दौड़ रही अर्टिगा कार (Ertiga car) खड़े ट्रक (collides with parked truck.) से टकरा गई। इसमें कार के परखचे उड़ गए। कार सवार पति-पत्नी सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो बच्चों सहित एक महिला घायल हो गई है। ये लोग मृतक दंपती के बीमार बेटे को देखने दिल्ली से महोबा जा रहे थे। ड्राइवर को झपकी लगने से दर्दनाक हादसा होना माना जा रहा है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत करके कार में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया और यातायात सामान्य कराया।
नेशनल हाईवे पिलखर गांव के पास राज रिसॉर्ट के सामने देर रात से खड़े ट्रक में आगरा की ओर से आ रही मारुति अर्टिगा कार पीछे से तेज धमाके के साथ जा टकराई। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। कार के परखचे उड़ गए। कार में फंसे घायल चीख रहे थे। हादसे की वजह से हाईवे पर एक ओर का यातायात ठप हो गया। सूचना पर थाना प्रभारी भीमसेन पोनियां फोर्स तथा फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार में बुरी तरह फंसे हुए लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया। रॉड और हथौड़े से कार के हिस्सों को अलग किया गया। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
इनकी हुई है मृत्यु
महोबा के कोतवाली क्षेत्र में गांव एचाना में रहने वाले 52 वर्षीय शिव नारायण प्रजापति, उसकी 48 वर्षीय पत्नी शोभारानी, इनके समधी हमीरपुर में थाना बिवार क्षेत्र में गांव पारालदार में रहने वाले 60 वर्षीय राम औतार प्रजापति तथा कार ड्राइवर मेरठ में थाना कंकड़खेड़ा में सदापुरी के 35 वर्षीय आशु गुप्ता को डाक्टरों ने चेकअप करके मृत घोषित कर दिया।
ये हुए हैं घायल
महोबा कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुरा खुर्द की 32 वर्षीय पूनम पत्नी रामबाबू उसके आठ साल के बेटे जितेंद्र तथा चार साल की बेटी राशि को गंभीरावस्था में भर्ती करके इलाज शुरू किया गया।
ट्रक के ड्राइवर-हेल्पर भागे
ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर हादसा होते ही भाग गए। पुलिस ने क्रेन से क्षतिग्रस्त कार को किनारे कराकर यातायात सामान्य कराया। सूचना पर घायल मृतक दंपती की बेटी पूनम के पति रामबाबू मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि मृतक दंपती के बेटे राम नारायण की तबीयत खराब थी। राम नारायण महोबा अस्पताल में भर्ती है। उसे देखने के लिए रात में ये सभी लोग इस टैक्सी कार को बुक करके दिल्ली राम बिहारी कॉलोनी से चले थे। रास्ते में यहां हादसे के शिकार हो गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved