जौनपुर। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) के शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पीछे मोहल्ला रोजा अर्जन में गुरुवार की देर रात जर्जर दो मंजिला कच्चा मकान (dilapidated two-storey kutcha house) अचानक गिर गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
जानकारी होने के बाद जिला व पुलिस प्रशासन राहत कार्य में जुट गया. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घटना की जानकारी होते ही जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य कराते हुए सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। एसपी के मुताबिक मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved