img-fluid

UP: बिजनौर में दो कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत, गंगाजल लेने जा रहे थे हरिद्वार

July 30, 2024


बिजनोर. उत्तर प्रदेश (UP) के बिजनौर (Bijnor) जिले में दो कांवड़ियों (Two Kanwariyas) की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ, जब पीलीभीत जिले से कांवड़िए गंगाजल (Gangajal) लेने के लिए हरिद्वार ( Haridwar) जा रहे थे. इसी दौरान उनका वाहन आवारा गाय से टकरा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.



जानकारी के मुताबिक, कांवड़ियों के साथ हुए हादसे की खबर जैसे ही मिली, मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने उन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

गाजीपुर में दो कांवड़ियों की मौत
इससे पहले यूपी के गाजीपुर में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौत हो गई. जबकि तीन कांवड़िये घायल हो गए. ये हादसा तब हुआ जब कांवड़िये कैथी मारकंडे धाम से गंगाजल लेकर बाबा धाम के लिए जा रहे थे. मृतक दोनों कांवड़िये नाबालिग थे.

सोरों में तीन कांवड़ियों की गई जान

इसके अलावा एटा के तीर्थनगरी सोरों में भी तीन कांवड़ियों की मौत हुई है. यहां दो कांवड़ियों की हादसे में मौत हो गई. एक की मौत डीजे के अचानक गिरने से हुई, जबकि दूसरे की बाइक की टक्कर से हुई. इसके अलावा तीसरे कांवड़िए की जान तबीयत खराब होने से गई.

एमपी के मुरैना में दो कांवड़ियों की मौत

मध्य प्रदेश के मुरैना में भी सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई और सात कांवड़िये घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुरैना जिले के ही रहने वाले कांवड़िये उत्तराखंड के हरिद्वार से गंगाजल लाए थे.

Share:

पितृपक्ष में सूर्यग्रहण, भूले बिसरे पितरों का आखिरी श्राद्ध, जानें सभी सवालों के जवाब

Tue Jul 30 , 2024
नई दिल्‍ली । साल 2024 का(surya grahan 2024 date) पहला सूर्यग्रहण 8 अप्रैल (Solar eclipse 8 April)को लग चुका है। साल का दूसरा सूर्य ग्रहण(Second solar eclipse) 2 अक्टूबर को लगने जा रहा है। सूर्य ग्रहण(Solar Eclipse) एक तरफ वैज्ञानिक जगत(Scientific World) के लिए खास होता है, तो ज्योतिष जगत के लिए भी विभिन्न राशियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved