बस्ती। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती जिले (Basti district) में हर्रैया कस्बे (Harraiya town) के महूघाट मनोरमा नदी पुल के पास अयोध्या (Ayodhya) दर्शन (Darshan) करने जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली (A tractor trolley full of devotees) को अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया।श्रद्धालुओं की ट्राली सडक पर पलट गई। हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। दुर्घटना में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ अन्य श्रद्धालु बाल बाल बच गए। सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस व एनएचएआई टीम ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी हर्रैया पहुंचाया।
महराजगंज जनपद चौक बाजार थाना क्षेत्र पड़री खुर्द गांव निवासी ट्रैक्टर चालक रिजवान अली पुत्र रजाक अली ट्रैक्टर ट्राली पर गांव पच्चीस श्रद्धालुओं को बैठाकर अयोध्या में सावन मेल दिखाने ले जा रहे थे। हर्रैया थाना क्षेत्र मनोरमा नदी पुल पास पहुंचते ही ट्रक ने पीछे से ट्राली में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। श्रद्धालुओं चीख-पुकार सुनकर हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। दुर्घटना में बिंद्रावती पत्नी स्वर्गीय प्यारे (60), महेंद्र पुत्र दसई (50), जोखू यादव पुत्र जीतऊ (60), फूलमती पत्नी भागवत (60), कमलावती पत्नी हरि (65), संगम पुत्र सरवन (15), श्याम सुंदरी पत्नी नंदलाल (45), रमेश पुत्र धनई (56), माया पत्नी देवशरण (40), रंभा पत्नी महादेव (55), भागवत पुत्र सोहन (60),उर्मिला देवी पत्नी राजकुवर (40) तथा केदार पुत्र सुखलाल (60) निवासी पड़री खुर्द थाना चौक बाजार जनपद महराजगंज गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक रिजवान अली सहित अन्य सवार बाल बाल बच गए।
सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस और एनएचएआई टीम ने एंबुलेंस मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी हर्रैया पहुंचाया जहां चिकित्सक ने बिंद्रावती को मृत घोषित कर दिया। महेंद्र, जोखू यादव, फूलमती, कमलावती, संगम पुत्र सरवन की हालत नाज़ुक देख जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया है। श्याम सुंदरी ,रमेश, माया, रंभा, भागवत, उर्मिला देवी, केदार का अस्पताल पर उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने एनएचएआइ क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को हाईवे किनारे किया। हादसे में बस्ती से अयोध्या लेन पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। करीब आधा घंटा आवागमन बाधित रहा। इस संबंध में हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी सिंह ने बताया कि मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का उपचार चल रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved