img-fluid

UP : आगरा में स्काई डाइविंग के दौरान दुखद हादसा, पैराशूट नहीं खुलने से एयरफोर्स अफसर की मौत

  • April 06, 2025

    नई दिल्ली. भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की आकाश स्काईडाइविंग (Sky Skydiving) टीम के एक पैरा जंप इंस्ट्रक्टर (Instructor) की शनिवार को आगरा में “डेमो ड्रॉप” (“Demo Drop”) के दौरान लगी चोट के कारण मौत हो गई. इस घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दुख जताया है.


    पुलिस के अनुसार, वारंट ऑफिसर रामकुमार तिवारी (41) ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे हेलीकॉप्टर से छलांग लगाई, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण उनका पैराशूट वक्त पर नहीं खुला, जिससे वे सीधे जमीन पर गिर गए. सूत्रों ने बताया कि अधिकारी की मौत सैन्य अस्पताल में हुई.

    हादसे पर एयरफोर्स ने ये कहा
    सहायक पुलिस आयुक्त विनायक भोसले ने बताया, ‘दोपहर करीब 12 बजे सैन्य अस्पताल से मौत की सूचना मिली. सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.’

    वायुसेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘आईएएफ की आकाश गंगा स्काईडाइविंग टीम के एक पैरा जंप प्रशिक्षक की आज आगरा में डेमो ड्रॉप के दौरान लगी चोटों के कारण मृत्यु हो गई. वायुसेना इस क्षति पर गहरा शोक व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है तथा दुख की इस घड़ी में उनके साथ मजबूती से खड़ी है.’

    अखिलेश यादव ने जताया दुख
    वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “पहले गुजरात के जामनगर में एक फाइटर जेट के क्रैश होने से एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट की मृत्यु और अब आगरा में पैराशूट न खुलने से एक वायु सेना के अफसर की मृत्यु का समाचार बेहद दुखदायी है.”

    उन्होंने आगे कहा, “सुरक्षा से समझौता प्राणघातक साबित होता है. इन मामलों में हर स्तर पर गुणवत्ता की गहन-गंभीर जांच हो, जिससे भविष्य में ऐसे दुर्घटनाओं का दोहराव न हो. श्रद्धाजंलि!”

    बता दें कि बुधवार को गुजरात के जामनगर में वायुसेना का जगुआर फाइटर विमान एक ट्रेनिंग फ्लाइंग के दौरान क्रैश हो गया था. इस हादसे में पायलट सिद्धार्थ यादव शहीद हो गए. हादसे से पहले उन्होंने अपने साथी को सुरक्षित बाहर निकलने का समय दिया और विमान को घनी आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले गए, जिससे कई लोगों की जान बच गई.

    Share:

    Trump tariff: ट्रंप के टैरिफ ऐक्शन के बाद वैश्विक व्यापार में घमासान, चीन से आने वाले व्यापार पर भारत की निगाहें

    Sun Apr 6 , 2025
    नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति(us President) डोनाल्ड ट्रंप(donald trump) के लगभग सभी देशों पर टैरिफ(Tariffs on countries) लगा देने के बाद वैश्विक व्यापार (Global Trade)में नई उथल-पुथल शुरू हो गई है। ऐसे में सभी देशों को अपने उत्पादों के लिए नए बाजार या कम मुनाफा में से एक विकल्प चुनना पड़ रहा है। इसी दौड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved