• img-fluid

    Xiaomi की इस सेल में स्मार्ट होम प्रोडक्ट पर 5,000 रुपये तक की छूट, जानें सभी ऑफर्स

  • March 04, 2022


    नई दिल्ली। Xiaomi ने भारत में स्मार्ट होम डेज सेल की घोषणा की है। शाओमी की यह सेल खासतौर पर स्मार्ट होम के दीवानों के लिए लगाई गई है। 7 मार्च से 10 मार्च तक चलने वाली Xiaomi की इस सेल में स्मार्ट होम प्रोडक्ट जैसे एलईडी बल्ब, राउटर, प्यूरीफायर जैसे प्रोडक्ट पर 5,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। Mi Smart Home Days सेल का फायदा अमेजन, फ्लिपकार्ट और एमआई होम के अलावा एमआई की साइट से उठाया जा सकता है। इस सेल में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) डिवाइस को भी सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा।

    Mi Smart Home Days सेल में मिलने वाले ऑफर्स
    शाओमी की इस सेल में Mi Robot Vacuum-Mop P को 5,000 रुपये की छूट के साथ 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। बता दें कि इस वैक्यूम क्लिनर को कुछ दिन पहले ही 24,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। यदि आप एयरप्यूरीफायर की तलाश में हैं तो Mi Air Purifier 3 पर 1.000 रुपये की छूट मिल रही है जिसके बाद इसकी कीमत 9,999 रुपये हो गई है। Mi Smart Water Purifier (RO+UV) को 2,000 रुपये की छूट के साथ 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।


    अब बात सिक्योरिटी कैमरे की करें तो Mi 360 Home Security Camera 2K Pro की बिक्री आमतौर पर 4,449 रुपये में होती है लेकिन इस सेल में इसे 500 रुपये की छूट के साथ 3,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Mi Home Security Camera 360 1080p को 200 रुपये की छूट के साथ 2,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

    शाओमी की इस सेल में Mi LED स्मार्ट कलर और व्हाइट दोनों बल्ब को 999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा, जबकि इसकी रेगुलर कीमत 1,299 रुपये है। इनमें से सिर्फ व्हाइट कलर वाला बल्ब 399 रुपये में मिलेगा।

    Mi LED Smart Color Bulb (B22) को इस सेल में 699 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। कंपनी के स्मार्ट लैंप Mi Smart LED Desk Lamp 1S और Mi Smart Bedside Lamp 2 दोनों को 2,499 खरीदा जा सकेगा। Mi Router 4A Gigabit Edition को महज 1,899 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।

    Share:

    इन्दौर के 4 मंदिरों से भिखारियों को हटाया, रैनबसेरा पहुंचाया

    Fri Mar 4 , 2022
    धंधा बना लिया भीख मांगकर कमाई करने का… कई संपन्न मांग रहे थे भीख भीख मांगते 22 को घर भिजवाया इंदौर।  भिक्षुकमुक्त इंदौर अभियान (Beggar-free Indore Campaign) के तहत इंदौर (Indore)  में इस दिशा में काम करने वाली संस्था (Institution) ने आज सुबह चार मंदिरों (Temples) के बाहर से भिक्षुकों (Beggars) को रेस्क्यू (Rescue) किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved