नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के कई इलाकों में शराब की दुकानों (Liquor Shops) पर शनिवार को शराब (Liquor) पीने वालों की लंबी कतारें देखी गईं क्योंकि कुछ दुकानों ने कई ब्रांड की शराब पर छूट की पेशकश की थी.
शराब की दुकानों के बाहर लगी लंबी लाइन
दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri), शाहदरा (Shahdara) और मयूर विहार (Mayur Vihar) सहित कई अन्य इलाकों में शराब की दुकानों ने कुछ ब्रांड पर 35 प्रतिशत तक की छूट दी थी, जिसके बाद शराब की दुकानों के बाहर लंबी लाइनें लग गईं.
शराब पर क्यों मिल रही है इतनी छूट?
पूर्वी दिल्ली में शराब की दुकान के एक कर्मचारी ने कहा कि शराब की दुकानों को मार्च के अंत तक अपना स्टॉक खत्म करना होगा क्योंकि नए वित्त वर्ष में लाइसेंस रिन्यू होगा.
शादी के सीजन में बढ़ी शराब की मांग
आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शादी के सीजन और वीकेंड जैसे कई अन्य कारणों से कतारें लंबी देखी गई. वहीं शराब कारोबार के एक्सपर्ट ने बताया कि रेट में कटौती से लोगों ने बड़ी मात्रा में शराब खरीदी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved