• img-fluid

    UP: कानपुर में भी मुस्लिम इलाकों में मिले तीन मंदिर, कब्जा मुक्त कराए गए

  • December 22, 2024

    कानपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) में मुस्लिम इलाकों में मंदिर (Temple in Muslim areas) मिलने के बाद पूरे प्रदेश में मंदिर को खोजने का सिलसिला शुरू हो गया है। अभी हाल ही में अलीगढ़ और बरेली (Aligarh and Bareilly) में भी मंदिर को कब्जा मुक्त कराया गया। कानपुर (Kanpur) में भी हिंदू संगठनों ने मंदिर खोजना शुरू किया तो एक के बाद तीन मंदिरों पर अवैध कब्जा (Illegal occupation of three temples) मिला, जिसे मुक्त कराया गया। यहां सनातन मठ-मंदिर रक्षा समिति ने पेंचबाग और दलेलपुरवा में मंदिर को खोजा। शुक्रवार को कंघी मोहाल (जुगियाना) में शिव मंदिर मिला तो शिव के जयकारे लगने शुरू हो गए।


    शिव मंदिर जिस हालत में मिला उसे देखकर हर कोई हैरान था। महादेव के इस मंदिर में चौतरफा कब्जा था। हालत यह थी कि अंदर जाने का रास्ता तक नहीं था। समिति के जिलाध्यक्ष उमेश तिवारी ने रास्ता बनवाया। कानपुर में जो मंदिर मिले हैं उनमें एक शिव मंदिर, दो हनुमान मंदिर बताए जा रहे हैं। हिंदू संगठनों ने कानपुर में अभी 100 से ज्यादा मंदिर होने की बात कही है। सफाई के बाद बोर्ड टांग कर पूजा-अर्चना शुरू की जाएगी।

    प्रदेश अध्यक्ष अजय द्विवेदी के मुताबिक घनी आबादी में अभी भी सौ से अधिक मंदिर इसी तरह कब्जे में हैं। इन्हें भी मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी करेंगे। अब तक खोजे जा चुके मंदिरों में जल्द पूजा शुरू हो जाएगी। पेंचबाग और दलेलपुरवा इलाके में अब तक कब्जा मुक्त कराए जा चुके मंदिरों में रंगरोगन के बाद शुक्रवार को सफाई अभियान चलाया गया। इसके बाद सनातन मठ-मंदिर रक्षा समिति के बोर्ड लगवाए गए। बोर्ड टांगने पुलिस भी मौके पर पहुंची। समिति के सदस्यों से कहा कि डीएम से बात करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    इस सप्ताह होगा हनुमान चालीसा का पाठ
    अजय द्विवेदी ने बताया कि अभी तक दलेलपुरवा और पेंचबाग क्षेत्र में चार मंदिर कब्जों से मुक्त करा लिए गए हैं। यहां पर शुक्रवार को साफ-सफाई भी हो गई। इन मंदिरों में अब हर सप्ताह हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से कराया जाएगा।

    हिंदू संगठनों ने पुलिस कमिश्नर और डीएम को लिखा था पत्र
    कानपुर में हिंदू संगठनों ने मुस्लिम इलाकों में मंदिर पर कब्जा होने की शिकायत को लेकर पुलिस कमिश्नर और डीएम को पत्र लिखा था। इसके बाद अफसरों ने पुलिस से जांच कराने का आदेश दिया। पुलिस जांच में मंदिर पर कब्जा होने की बात सही मिली। फोर्स के साथ पहुंची पुलिस ने मंदिर के ऊपर से अवैध रूप से हुए कब्जों को तुरंत हटवाया।

    Share:

    पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कथित धोखाधड़ी मामले में तोड़ी चुप्पी, जानिए अरोपों पर क्या कहा

    Sun Dec 22 , 2024
    नई दिल्‍ली । पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा(Former Indian Cricketer Robin Uthappa) ने कथित भविष्य निधि धोखाधड़ी मामले (Alleged Provident Fund fraud cases)में उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट(Arrest warrant issued) से जुड़े हालिया विवाद पर खुलकर अपनी बात रखी है। उथप्पा ने इस बात पर जोर दिया कि आज तक उन्होंने किसी अन्य कंपनी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved