• img-fluid

    UP: सपा-भाजपा के बीच इन 23 सीटों पर होगा दिलचस्प मुकाबला

  • March 03, 2024

    लखनऊ (Lucknow)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 23 लोकसभा सीटें (23 Lok Sabha seats) ऐसी हैं, जिन पर भाजपा और सपा (BJP and SP) दोनों दलों ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। बस्ती में एक बार फिर मौजूदा सांसद हरीश द्विवेदी और राम प्रसाद चौधरी आमने-सामने होंगे। पिछली बार हरीश द्विवेदी भाजपा के ही टिकट पर जीते थे, जबकि बस्ती सीट सपा-बसपा गठबंधन (SP-BSP alliance) के तहत बसपा के खाते में गई थी।


    बसपा ने राम प्रसाद चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया था, जबकि इस बार उन्हें सपा ने टिकट दिया है। लखनऊ में भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह और सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के बीच भिड़ंत होगी। मोहनलालगंज में भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर का मुकाबला सपा के आरके चौधरी से होगा।

    सपा अभी तक 31 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। इसमें से संभल सीट के प्रत्याशी शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो चुका है, जबकि वाराणसी सीट गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में जाने के कारण सपा ने वहां से अपने प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह पटेल को वापस ले लिया है।

    इस तरह से सपा के आधिकारिक तौर पर 29 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। इनमें से 23 सीटों पर शनिवार को भाजपा ने भी प्रत्याशी उतारकर राजनीतिक जंग की स्तिथि पूरी तरह से साफ कर दी कि कहां से कौन आमने-सामने होगा।

    इन 23 सीटों पर सपा-भाजपा में टक्कर
    कैराना, मुजफ्फरनगर, एटा, आंवला, शाहजहांपुर सुरक्षित, खीरी, धौरहरा, हरदोई सुरक्षित, मिश्रिख सुरक्षित, उन्नाव, मोहनलालगंज, लखनऊ, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, अकबरपुर, बांदा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर व चंदौली। मुजफ्फरनगर में पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के डॉ. संजीव बालियान का मुकाबला रालोद के अजित सिंह से हुआ था। इस बार रालोद के एनडीए के साथ आ जाने से पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी डॉ. संजीव बालियान का प्रचार करते हुए दिखेंगे। जबकि, बालियान का मुकाबला सपा के हरेंद्र मलिक से होगा।

    उन्नाव में साक्षी महाराज के सामने अनु टंडन
    एटा में पूर्व सीएम कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह (राजू भैया) का मुकाबला पिछली बार सपा के देवेंद्र यादव से हुआ था, लेकिन इस बार सपा ने अपनी रणनीति बदलते हुए वहां यादव जाति का प्रत्याशी देने के बजाय देवेश शाक्य को उतारा है। उन्नाव में सपा ने इस बार अनु टंडन को टिकट दिया है, जो पिछली बार कांग्रेस की प्रत्याशी थीं। इस तरह से अनु टंडन भाजपा प्रत्याशी व सांसद साक्षी महाराज के मुकाबले में होंगी।

    फैजाबाद सीट पर भाजपा के लल्लू सिंह का पिछली बार सपा के आनंद सेन यादव से मुकाबला हुआ था, जबकि इस बार पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद को सपा ने यहां से टिकट दिया है। गोंडा में भाजपा प्रत्याशी कीर्ति वर्धन सिंह के मुकाबले पूर्व मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पौत्री श्रेया वर्मा सपा प्रत्याशी के रूप में होंगी।

    फर्रुखाबाद में भाजपा के मुकेश राजपूत के सामने इस बार सपा के डॉ. नवल किशोर शाक्य होंगे। आजमगढ़ में भाजपा प्रत्याशी व सांसद दिनेश लाल निरहुआ का मुकाबला सपा के प्रत्याशी अखिलेश यादव से हो सकता है। हालांकि, सपा ने अभी तक आधिकारिक रूप से अखिलेश के नाम की घोषणा नहीं की है।

    Share:

    बड़ा खुलासा: आंध्र में ट्रेन हादसे में गई थी 14 जानें, मोबाइल पर क्रिकेट देख रहे थे लोको पायलट

    Sun Mar 3 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयनगरम जिले (Vizianagaram district) में पिछले साल 29 अक्तूबर को दो रेलगाड़ियों की टक्कर (collision of two trains) हुई थी। इस हादसे में करीब 14 लोगों की जान चली गई थी। उस समय ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) का मानना था कि यह हादसा मानवीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved