बरेली. यूपी (UP) के बरेली (Bareilly) में विवादित धार्मिक स्थल को तोड़े जाने के बवाल मच गया, दिसके बाद दो समुदायों (two groups) के लोग आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों तरफ से ईट-पत्थर (bricks) चले और जमकर नारेबाजी हुई. घटना की खबर मिलते हैं बीजेपी विधायक भी मौके पर पहुंच गए और धरने पर बैठ गए. बीजेपी विधायक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की सरपरस्ती में अवैध मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है.
बरेली के क्योलडिया थाना क्षेत्र के ग्राम केलाडांडी में विवादित स्थल पर नमाज पढ़े जाने के बाद हिंदू समुदाय के लोगों ने उसकी दीवार को तोड़ दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि यहां एक कमरा बनाकर उसे मस्जिद का रूप दे दिया गया था, जिसमें लोग नमाज पढ़ने लगे. इस बात का हिंदू समुदाय ने विरोध किया और पुलिस प्रशासन से इसकी शिकायत की.
अवैध मस्जिद बनवाने पर बवाल
नवाबगंज के एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय ने विवादित स्थल पर ताला डलवाकर दो होमगार्ड्स को तैनात कर दिया. लेकिन, शुक्रवार को वहां जबरन ताला तोड़कर जुमे की नमाज अदा की गई. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भड़क गए और उन्होंने विवादित स्थल की दीवार को तोड़ दिया. इसके बाद हालात बिगड़ गए. दोनों तरफ से खूब ईंट-पत्थर चले.
दो गुटों में चले ईंट-पत्थर
घटना की खबर मिलते ही एसडीएम नवाबगंज अजय कुमार उपाध्याय और सीओ हर्ष मोदी क्योलडिया थाना, नवाबगंज थाना और हाफिजगंज थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने विवादित स्थल की दीवार तोड़ने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और विवादित स्थल की टूटी हुई दीवार बनवाना शुरू कर दिया. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग और आक्रोशित हो गए और एसडीएम, सीओ का घेराव कर लिया. मौके पर नवाबगंज बीजेपी विधायक एम पी आर्या पहुंचे और प्रशासन के विरोध में धरने पर बैठ गए.
बीजेपी विधायक ने इस दौरान सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि पुलिस की मदद से अवैध मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है. जिसकी वजह से ग्रामवासी इस एकतरफा रवैये से परेशान है. हम निर्माणाधीन अवैध मस्जिद को रुकवाने धरने पर बैठे हैं. इस घटना के बाद इलाके में तनाव देखने को मिल रहा है. इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved