• img-fluid

    UP: लिव-इन में रही महिला दारोगा अब प्रेमी पर लगाया रेप की कोशिश का आरोप

  • August 16, 2021

    महराजगंज। यूपी (UP) के महराजगंज (Maharajganj) जिले में तैनात एक महिला दारोगा (lady inspector) ने लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे अपने प्रेमी (Your lover living in a live-in relationship) पर दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला दरोगा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    लिव-इन में रह रही थी महिला दारोगा
    सदर कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में महिला दारोगा ने लिव-इन में रह रहे अपने प्रेमी पर कई आरोप लगाए हैं. महिला दरोगा ने तहरीर में लिखा है कि आरोपित से उसकी पुरानी जान पहचान है। आरोपित प्रद्युम्न यादव मोहल्ला बौद्ध नगर, नौबस्ता थाना कानपुर नगर का रहने वाला हैय़


    प्रेमी पर जालसाजी और छेड़छाड़ का आरोप
    शिकायत के मुताबिक, पिछले दिनों उसने महिला दारोगा के मोबाइल से एटीएम कार्ड का पिन नंबर लेकर जालसाजी कर दस लाख रुपये निकाल लिए. मामले की जानकारी होने के बाद जब दारोगा ने आरोपित से संपर्क किया तो वह 21 जून को महराजगंज स्थित आवास पर आया और पूछताछ करने पर छेड़छाड़ करने लगा.

    शारीरिक संबंध बनाने का भी प्रयास: महिला दारोगा
    महिला दारोगा ने आरोप लगाया कि इस दौरान उसने शारीरिक संबंध बनाने का भी प्रयास किया. जब शोर मचाने की कोशिश की तो उसने दुपट्टे से उसका गला कस दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए तब आरोपित धमकी देते हुए मौके से भाग निकला।

    वहीं महिला दारोगा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी ने कुछ दिनों पहले ट्विटर के माध्यम से पुलिस के आला अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक से न्याय की गुहार लगाई थी।

    आरोपित का क्या कहना है?
    आरोपित ने लिखा था कि महिला दारोगा ने वर्दी का दुरुपयोग करते हुए उसे डरा धमका कर दो वर्षों तक अवैध अभिरक्षा में रखकर अनैतिक कार्य करने के लिए मजबूर किया. साथ ही शारीरिक व मानसिक शोषण भी किया।

    यही नहीं उन्नाव में तैनाती के दौरान महिला दरोगा की चंगुल से आरोपित की पत्नी जब अपने पति को छुड़ाने पहुंची तब महिला दारोगा ने उसपर मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवा दिया था. साथ ही आरोपित को यह धमकी देते हुए साथ रहने पर मजबूर किया कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो उसे रेप के मुकदमे में फंसा देगी।

    उन्नाव में तैनाती के दौरान भी हुआ था बवाल
    गौरतलब है कि महिला दारोगा की तैनाती जहां भी रही, वहां वह विवादों में रही हैं. उन्नाव में तैनाती के दौरान लिव-इन वाली बात को लेकर महिला दरोगा के आवास पर आरोपित की पत्नी ने हंगामा कर दिया था. इस घटना का वीडियो काफी वायरल हुआ था. हालांकि, जब पुलिस की किरकिरी हुई तब विभाग ने महिला दरोगा का महराजगंज ट्रांसफर कर दिया।

    फिलहाल महिला दारोगा और उसके प्रेमी के मामले की जांच शुरू हो गई. कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह ने बताया कि दारोगा की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ जालसाजी व दुष्कर्म के प्रयास समेत दर्जन भर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    Share:

    तालिबान ने किया सरकार बनाने का ऐलान, काबुल से कमर्शियल उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध

    Mon Aug 16 , 2021
    काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर पूरी तरह से कब्जा करने के बाद तालिबान (Taliban) ने रविवार देर रात सरकार बनाने की घोषणा (government formation announcement) कर दी है. इस ऐलान के बाद से ही दुनियाभर के देश अलर्ट हो गए हैं, और अफगान में फंसे अपने-अपने नागरिकों और राजदूतों को निकालने की प्लानिंग में जुट गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved