इटावा। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) में कल देर रात एक शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप कट गया जब वर और वधू पक्ष के घरवालों में जमकर मारपीट (fight between the family members of bride and groom) होने लगी. दुल्हन की मानें तो दूल्हे के भाई और पिता ने शराब के नशे में दहेज की मांग करते हुए उसके पिता और घरवालों के साथ मारपीट कर दी थी। मामले की जानकारी होने पर देर रात थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस (Police) शादी समारोह स्थल पर पहुंची।
क्या हुआ मामला
पुलिस ने दोनों ही पक्षों के लोगों को थाने लाकर वर और वधू पक्ष के लोगों को समझाने की कोशिश की. रात भर चली पंचायत में कोई फैसला नहीं निकला. दरअसल, इस घटना के बाद दुल्हन ने शादी करने से साफ मना कर दिया। दुल्हन ने कहा, ‘जहां मेरे पिता का सम्मान नहीं वहां शादी नहीं करूंगी.’ जबकि लड़की और लड़के की मानें तो पिछले दो साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसके बाद भी दुल्हन अपने पिता की पिटाई से बेहद क्रोधित नजर आई. जिसके बाद उसने शादी करने से मना कर दिया और दूल्हा बिना दुल्हन और अपनी प्रेमिका के बिना ही घर वापस लौट गया।
कैसे शुरु हुआ विवाद
इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आशीर्वाद पैलेस में देर रात शादी समारोह में दहेज के लेन देन को लेकर जमकर मारपीट हुई है। फिरोजाबाद जिले के खेरगढ़ गांव से बरात आयी थी. दुल्हन इकदिल इलाके के नगला मानसिंह पोस्ट चादनपुर की रहने वाली है. दुल्हन (काल्पनिक नाम सुनीता) और परिजनों के मुताबिक उसकी शादी चार मार्च को होनी थी. बारात जैसे ही गेस्ट हाउस में पहुंची शराब पिये हुए दूल्हे के पिता और उसके भाई ने दहेज को लेकर विवाद किया. विवाद में दुल्हन के पिता, चाचा और जीजा को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया. दुल्हन के मुताबिक बराती और दूल्हे के पिता-पुत्र सब शराब पिये हुए थे. जिसके चलते उन लोगों ने मेरे परिवार वालों के साथ मारपीट की।
क्या बोला दुल्हा
वहीं थाने के बाहर दूल्हा विनीत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मैं लड़की से डेढ़ साल से बात करता हूं. मुझे घटना की जानकारी नहीं थी कि बाहर क्या हुआ. लेकिन डीजे पर किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था. मेरा और लड़की से डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की पक्ष भी हमारे रिश्तेदार हैं. लेकिन अब बात ज्यादा बढ़ गई इसलिए शादी नहीं हो रही है. दोनों पक्षों में शादी न करने की बात हो गई है. अब हम लोग वापस जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved