बलिया. यूपी के बलिया (Baliya) में कूलर (cooler) के चलते एक शादी टूट गई (The marriage broke down). उमस भरी गर्मी में कूलर की हवा खाने के चक्कर में बाराती और घराती (baraati and gharaati) में विवाद हो गया. बात दुल्हन (bride) तक पहुंची तो वह भड़क उठी. उसने सीधे शादी करने से ही इनकार कर दिया. दुल्हन के कहा कि जब शादी से पहले दूल्हे पक्ष के ये हाल हैं तो शादी के बाद न जाने क्या होगा.
जानकारी के मुताबिक, मैरिज हॉल में आए मेहमानों के बीच कूलर के सामने बैठने को लेकर नोक-झोंक हुई थी. इस नोक-झोंक की खबर दुल्हन तक पहुंची तो उसने सीधे शादी से ही इनकार कर दिया. पूरा माजरा बलिया के नगर पंचायत चितबड़ागांव थाना क्षेत्र का है.
मामले में दूल्हा हुकुमचंद्र जायसवाल ने कहा कि हम सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद के रहने वाले हैं. बगैर दहेज की शादी हो रही थी. लेकिन घराती और बाराती में थोड़ा सी अनबन हो गई, जिसके बाद अब दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया है.
बारातियों का कूलर की हवा खाना दूल्हे को पड़ा भारी
दरअसल, शादी की रस्म पूरी ही होने वाली थी कि बाराती आपस में कूलर की हवा को लेकर विवाद कर बैठे जिसका खामियाजा दूल्हे को भुगतना पड़ा. बाराती लोग घरातियों से भिड़ बैठे. जब शादी के दौरान बैठी दुल्हन को पता चला की कूलर को लेकर आपस में लोग झगड़ा कर रहे हैं, तो दुल्हन ने शादी से मना कर दिया. दुल्हन का मानना है कि अभी से झगड़ा शुरू हो गया है तो घर जाने पर क्या-क्या होगा. ये शादी शुभ नहीं है.
मनाता रहा दूल्हा, दुल्हन ने एक न सुनी
वहीं, इस घटना के बाद दुल्हा उसी वक्त दुल्हन को समझाने में जुट गया. लेकिन वो नहीं मानी. उसने बारात को बैरंग लौटा दिया. आखिर में पुलिस भी आ गई. दोनों पक्षों को थाने ले गई. थाना अध्यक्ष प्रशांत चौधरी की माने तो पुलिस ने दोनों पक्षों को बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी और शादी टूट गई. अंत में शांति भंग करने हेतु दोनों पक्षों को 151 में चालान कर दिया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved