• img-fluid

    यूपी T-20 ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार बने सबसे महंगे खिलाड़ी, जाने अन्‍य खिलाड़ियों को किसने कितने में खरीदा

    July 29, 2024

    लखनऊ (Lucknow) । यूपी T20 लीग (UP T20 League) के दूसरे संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (Players auction) में स्विंग के बादशाह भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) सबसे मंहगे बिके। सात लाख आधार मूल्य वाले भुवनेश्वर को खरीदने के लिए काशी रुद्रा, मेरठ मावरिक और नोएडा किंग्स में जबरदस्त होड़ थी। पर उन्हें 30.25 लाख की सर्वाधिक बोली लगाकर लखनऊ फाल्कन ने अपने खेमे में किया। भुवनेश्वर इस नीलामी में बिकने वाले अब तक के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी तेज गेंदबाज शिवम मावी रहे। उन्हें 20.50 लाख रुपये में काशी रुद्रा ने खरीदा। बीस लाख रुपये के ऊपर बिकने वाले यही दो खिलाड़ी रहे। लखनऊ के 3.50 लाख आधार मूल्य वाले ऑलराउंडर शौर्य सिंह की खासी मांग रही। वह छठे सबसे मंहगे खिलाड़ी रहे। उन्हें 16.75 लाख रुपये में कानपुर सुपर स्टार्स ने खरीदा। यूपी टी-20 लीग का दूसरा सीजन 25 अगस्त से लखनऊ में खेला जाएगा।

    इन सितारों पर नहीं लगी बड़ी बोली
    एक तरफ जहां भुवनेश्वर कुमार, शिवम मावी, मोहिसन खान जैसे खिलाड़ियों को अच्छी कीमत मिली। वहीं कई ऐसे सितारे खिलाड़ी रहे जिन्हें उनकी साख से कम पैसों में खरीदा गया। मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज पीयूष चावला, उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज यश दयाल को सात-सात लाख रुपये में फ्रेंचाइजियों ने खरीदा। पीयूष को नोएडा किंग्स ने और यश दयाल को गोरखपुर लायन्स ने खरीदा। पीयूष चावला 2016 के बाद उत्तर प्रदेश लौटे हैं। वह पिछले सात वर्षों से गुजरात के लिए खेल रहे थे। इनके अलावा आईपीएल में जिन समीर रिजवी को चेन्नई किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, उन्हें लखनऊ फाल्कन ने 5.40 लाख रुपये में खरीदा। वहीं, स्टार गेंदबाज सौरभ कुमार भी 5.40 लाख और आईपीएल में कई टीमों की तरफ से खेल चुके अंकित राजपूत पांच लाख रुपये में बिके।


    शौर्य लखनऊ के सबसे मंहगे खिलाड़ी
    लीग की नीलामी में लखनऊ के करीब दर्जन भर खिलाड़ी शामिल किए गए थे। इनमें आधा दर्जन खिलाड़ी ही बिक पाए। इनमें दो स्पोर्ट्स कॉलेज के हैं। लखनऊ के लिए सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी ऑलराउंडर शौर्य सिंह रहे। उन्हें कानपुर सुपर स्टार्स ने 16.75 लाख रुपये में खरीदा। वहीं, अंडर-19 विश्व कप खेलने वाले तेज गेंदबाज नमन तिवारी को नोएडा किंग्स ने 6.20 लाख रुपये में खरीदा। रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के पूर्व कप्तान रहे लखनऊ के अक्शदीप नाथ 5.20 लाख, विप्रज निगम 3.5 लाख रुपये में बिके। अंडर-19 विश्व कप खेल चुके गेंदबाज जीशान अंसारी और बल्लेबाज अजय सिंह 2.5 लाख में बिके। वहीं, स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के आदित्य कुमार सिंह 4.20 लाख और शुभम मिश्रा 4.50 लाख रुपये में बिके।

    171 में 91 खिलाड़ी बिक पाए
    नीलामी के लिए यूपीसीए ने 171 खिलाड़ियों की सूची तैयार की थी। करीब आठ घंटे चली नीलामी की प्रकिया तीन सत्रों में चली। इसमें 91 खिलाड़ियों को टीमों ने खरीदा। शेष बचे खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी चाहें तो अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं।

    10 लाख के ऊपर बिके खिलाड़ी :
    भुवनेश्वर कुमार : 30.25 लाख : लखनऊ फाल्कन
    शिवम मावी : 20.50 लाख : काशी रुद्रा
    उवेश खान : 20.00 लाख : मेरठ मावरिक
    मोहसिन खान : 19.25 लाख : कानपुर सुपर स्टार्स
    शाकिब सिद्दीकी : 18.50 लाख : कानपुर सुपर स्टार्स
    शौर्य सिंह : 16.75 लाख : कानपुर सुपर स्टार्ट
    सिद्धार्थ यादव : 15.50 लाख : गोरखपुर लायन्स
    ऋतुराज शर्मा : 15.25 लाख : मेरठ मावरिक्स
    बॉबी यादव : 15.25 लाख : नोएडा किंग्स
    कृतज्ञ सिंह : 13.75 लाख : लखनऊ फाल्कन
    शिवम बंसल : 11.50 लाख : काशी रुद्र
    जसमेर धनकड़ : 11 लाख : काशी रुद्रा
    प्रिंस यादव : 10.50 लाख : काशी रुद्रा

    किसने किसको खरीदा
    लखनऊ फाल्कन: भुवनेश्वर कुमार (30.25 लाख), कृतज्ञ कुमार सिंह (13.25 लाख), समीर चौधरी, समर्थ सिंह (दोनों 5.40 लाख), विप्रज निगम, किशन कुमार, अंकुर चौहान (सभी 3.50 लाख), प्रशांत चौधरी (3.40 लाख), कामिल खान (2.60 लाख), पार्थ पालावत, कीर्तिवर्धन, शुभांग राज, अक्षु बाजवा, पर्व सिंह (सभी 2.40 लाख)।

    गोरखपुर लायन्स: सिद्घार्थ यादव (15.50 लाख), यश दयाल ( 7.00 लाख), सौरभ कुमार,अंकित चौधरी, यश प्रधान (दोनों 6.60 लाख), वैभव चौधरी (6.40 लाख), अक्षदीप नाथ (5.20 लाख), अंकित राजपूत, आर्यन जुरेल (दोनों 5.00 लाख), अब्दुल रहमान (4.00 लाख), हरदीप सिंह (3.70 लाख),रोहित द्विवेदी (3.50 लाख), अंश द्विवेदी (3.00 लाख), विनीत दुबे एवं कृतज्ञ सिंह (दोनों 2.50 लाख)।

    काशी रुद्र: शिवम मावी (20.50 लाख), शिवम बंसल (11.50 लाख), जसमेर धनकड़ (11.00 लाख), प्रिंस यादव (10.50 लाख), यशोवर्धन सिंह (5.80 लाख), अलमास शौक (5.60 लाख), आर्ण बालियान (3.50 लाख), वंश (3.10 लाख), सुनील कुमार (2.70 लाख), हर्श पायल, अजय सिंह, घनश्याम, मनीष सिंह, करन चौधरी एवं शावेज (सभी 2.50 लाख)।

    कानपुर सुपर स्टार्स: मोहसिन (19.25 लाख), शोएब सिद्दीकी (18.50 लाख), शौर्य सिंह (16.7 लाख), आदर्श सिंह (6.20 लाख), आकिब खान (5.00 लाख), शुभम मिश्रा (4.50 लाख), नदीम (4.10 लाख), आशियान अली एवं ऋषभ राजपूत (दोनों 3.70 लाख), अंकुर मलिक (3.30 लाख), इंजमाम हुसैन, ओशो मोहन, कुलदीप कुमार, मुकेश, आसिफ अली, सुधांशु (सभी 2.50 लाख)

    मेरठ मावरिक्स: उवेश अहमद (20.00 लाख), ऋतुराज (15.25 लाख), दिव्यांश (7.80 लाख), विजय कुमार एवं यश गर्ग (7.00 लाख), जमशेद आलम (3.80 लाख), योगेंद्र डोलया (3.10 लाख), दीपांशु (2.60 लाख), अक्षय सैन, शुभांकर शुक्ला, रजत संसेरवाल, युवराज यादव, दिव्यांश राजपूत, जीशान अंसारी एवं शिवेन मल्होत्रा (सभी 2.50 लाख)।

    नोएडा किंग्स: बॉबी यादव (15.25 लाख), मो. शारिम (7.80 लाख), काव्य तेवतिया एवं पीयूष चावला (7.00 लाख), मो. अमान (6.60 लाख), नमन तिवारी (6.20 लाख), शान्शु सैनी (5.60 लाख), कुनाल त्यागी (5.20 लाख), कार्तिकेय यादव, अजय कुमार एवं विशाल पाण्डेय (5.20 लाख), राहुल राजपाल (5.00 लाख), मानव सिन्धु (3.5 लाख), राहुल राज एवं शिवम सारस्वत (2.50 लाख)।

    Share:

    चौधरी की पीठ पर सवारी डिप्टी मेयर बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे; अधिकारी बोला- यह मामूली बात

    Mon Jul 29 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। सूरत के उप-महापौर नरेंद्र पाटिल(Deputy Mayor Narendra Patil) इन दिनों एक अलग वजह से चर्चा में हैं। उनका एक फोटो सोशल मीडिया (photo social media)पर वायरल (viral)है, जिसमें वह फायर ब्रिगेड (fire brigade)के एक अधिकारी की पीठ बैठकर बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने जाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved