• img-fluid

    UP: वंदे भारत एक्सप्रेस पर अयोध्या के पास एक बार फिर पत्थरबाजी, टूटे खिड़कियों के शीशे

  • November 18, 2024

    अयोध्या। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर वंदेभारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर पत्थरबाजी (Stone pelting) का मामला सामने आया है। इस बार अयोध्या में शरारती तत्वों ने इसे अंजाम दिया है। रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहावल से देवराकोट स्टेशन के मध्य (Between Sohawal and Devrakot station) अयोध्या कैट (Ayodhya Cant) से आनंद बिहार दिल्ली (Anand Bihar Delhi) को गुजर रही वंदेभारत ट्रेन पर फिर से पत्थराव किया गया। पथराव के चलते ट्रेन के एक कोच में लगे शीशे चटक गए है। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। वहीं, घंटों तक आरपीएफ रेलवे फाटक परशुरामपुर के पास पहुंचकर अराजकत तत्वों की खोजबीन में लगे रहे। पड़ताल में लगी आरपीएफ को अब मुख्यालय से घटना का वीडियो मिलने का इंतजार है।


    आरोप है कि शनिवार को दोपहर बाद अयोध्या कैंट से ट्रेन संख्या 22425 अप वंदेभारत 3 बजकर 20 मिनट पर लखनऊ के लिए रवाना हुई। इसके बाद ट्रेन सोहावल स्टेशन को 3 बजकर 34 मिनट पर क्रास किया। इसके ठीक दो मिनट बाद 3 बजकर 36 मिनट पर देवराकोट स्टेशन पहुंचने से पहले किसी ने ट्रेन पर पत्थर फेंक दिया। ट्रेन लखनऊ पहुंची तो ट्रेन की सुरक्षा को लेकर जांच पड़ताल की गई। बताया गया कि सोहावल स्टेशन से ट्रेन गुजरने के बाद पत्थर फेंका गया है। जिससे एक कोच का शीशा चटक गया है। इसके बाद जब ट्रेन शनिवार को लखनऊ से आनंद बिहार पहुंची। रात 11 बजे के बाद आरपीएफ को घटना की सूचना मिली। इसके बाद में आरपीएफ हरकत में आ गया।

    रविवार को दोपहर बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर अयोध्या कैंट नसीम अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचकर सोहावल स्टेशन के आस-पास परशुरामपुर गांव सहित अन्य स्थलों पर जांच पड़ताल की। हालांकि घटना को लेकर स्थानीय पुलिस व सोहावल व देवराकोट दोनों स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षकों को कोई जानकारी नहीं है। बीते वर्ष साल 2023 के नवंबर माह के पहले सप्ताह में ग्राम लखौरी और वीरभानपुर मध्य गोरखपुर-लखनऊ वंदेभारत ट्रेन पर पथराव किया गया था। आरपीएफ इंस्पेक्टर अयोध्या कैंट नसीम ने बताया की ट्रेन में लगे सीसीटीवी फुटेज का इंतजार है। मुख्यालय से वीडियो फुटेज मिलने के बाद घटनास्थल और पत्थरबाज की तलाश की जाएगी।

    वाराणसी से दिल्ली जा रही वंदेभारत पर अराजकतत्वों ने किया था पथराव
    2 अक्टूबर को वाराणसी से दिल्ली जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस पर अराजक तत्वों ने कानपुर में पथराव किया था। जिससे एक कोच की कांच टूट गई। इससे यात्री घबरा गए। वहीं, आरपीएफ और जीआरपीएफ की संयुक्त टीमें पनकी स्टेशन के आसपास पेट्रोलिंग में जुट गई थी।

    Share:

    झारखंड: दूसरे चरण में 38 सीटों पर बुधवार को होगा मतदान, आज शाम थम जाएगा चुनावी शोरगुल

    Mon Nov 18 , 2024
    रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) के दूसरे और अंतिम चरण (Second and final phase) की 38 सीटों (38 seats) पर चुनाव का प्रचार सोमवार को थम जाएगा। 20 नवंबर को यानी बुधवार को इन सीटों पर मतदान (Wednesday voting) होगा। इसके लिए 14,218 मतदान केंद्र (14,218 polling stations) बनाए गए हैं। इनमें से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved