• img-fluid

    राम मंदिर की सुरक्षा अब UP SSF संभालेगी, प्राण प्रतिष्ठा से पहले बड़ा फैसला

  • September 14, 2023

    अयोध्या: अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि मंदिर सुरक्षा समिति की बैठक (security committee meeting) गुरुवार देर शाम संपन्न हुई. बैठक के बाद कमिश्नर गौरव दयाल (Commissioner Gaurav Dayal) ने महत्वपूर्व जानकारी दी. गौरव दयाल ने बताया कि राम जन्मभूमि की सुरक्षा (Security of Ram Janmabhoomi) अब यूपी एसएसएफ (उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स) संभालेगी. CRPF के स्थान पर यूपी एसएसएफ के जवानों को तैनात किया जाएगा (UP SSF personnel will be deployed). राम जन्मभूमि परिसर में एसएसएफ के साथ पीएसी, सिविल पुलिस के जवान भी तैनात होंगे.

    कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि 16 जनवरी से 24 जनवरी के बीच राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. राम मंदिर के भूतल पर फिनिशिंग का कार्य अंतिम दौर में है. प्रथम तल पर भी 50 प्रतिशत के करीब निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अन्य कार्य तेजी से चल रहे हैं. बता दें कि आज राम जन्मभूमि मंदिर सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में एडीजी सुरक्षा के एस प्रताप कुमार, एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, सीआरपीएफ के अधिकारी और खूफिया एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल हुए.


    राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय होने के बाद पुलिस-प्रशासन तैयारियों में अभी से जुट गया है. राम मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था से लेकर अन्य इंतजामों की तैयारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ पुलिस-प्रशासन की निगरानी में हो रही है. पुलिस-प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा और निगरानी के साथ-साथ परिसर की सुरक्षा को चुस्त बनाने में लगा हुआ है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आएंगे. ऐसे में पुलिस-प्रशासन सुरक्षा में तनिक भी लापरवाही नहीं बरतना चाहता है.

    Share:

    MP चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व विधायक संतोष जोशी ने दिया इस्तीफा

    Thu Sep 14 , 2023
    अगर-मालवा: मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले (Agar Malwa District) में भाजपा को बड़ा झटका (Big blow to BJP) लगा है. बीजेपी के पूर्व विधायक संतोष (former MLA Santosh Joshi) जोशी ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने सुसनेर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पूर्व विधायक संतोष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved