• img-fluid

    UP: वोट नहीं देने पर युवक से थूक चटवाया, आरोपी गिरफ्तार

  • December 12, 2021

    बिहार। औरंगाबाद जिले (Aurangabad District) में दो महादलित समुदाय (Mahadalit Community) के युवकों से उठक-बैठक कराने और थूक चटवाने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो कुटुंबा प्रखंड (Viral Video Kutumba Block) के अंबा थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के खरांटी टोले भुईयां बिगहा का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मुखिया प्रत्याशी रहे बलवंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।



    बताया गया कि पंचायत चुनाव में मुखिया पद (head post in panchayat election) के लिए वोट (vote)  नहीं देने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। युवकों की पहचान अनिल कुमार भुइयां व मंजीत भुइंया के रूप में की गई है। वीडियो में युवकों के सामने इस पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रहे बलवंत कुमार दिखाई पड़ रहे हैं, जो उनसे जबरन उठक-बैठक करा रहे व थूक चटवा रहे हैं। उठक-बैठक के दौरान वे उन पर लात तानते भी देखे जा रहे हैं। आरोप है कि चुनाव में वोट न देने को लेकर मुखिया प्रत्याशी के द्वारा ऐसा कराया गया।

    आरोपी मुखिया प्रत्याशी पंचायत के सिंघना गांव के निवासी हैं। वायरल वीडियो के आलोक में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा (SP Kantesh Kumar Mishra) के निर्देश पर अंबा पुलिस कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में मंजीत भुइयां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर मुखिया प्रत्याशी ने लगाए गए आरोपों से इंकार किया है। उन्होंने कहा है कि युवक शराब के नशे में हंगामा मचा रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि काउंटिंग के दिन से ही यह वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि मारपीट कर रहे मुख्य प्रत्याशी बलवंत कुमार बार-बार गाली गलौज कर रहे हैं। इसके साथ ही 10 हजार रुपए की शराब पी जाने का आरोप भी महादलित युवकों पर लगाया गया है। महादलितों के बारे में कई आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है। इसमें कहा गया है कि चुनाव में दस हजार रुपए की शराब उक्त लोगों ने पी ली। कई लोगों से चुनाव के दौरान पैसे लिए और उन्हें वोट भी नहीं दिया। हालांकि पीट रहे युवकों ने अपना बचाव किया लेकिन उनकी मदद किसी ने कही नहीं की। इस बीच स्थानीय व्यक्ति के द्वारा इसका वीडियो बनाया जा रहा था। उठक-बैठक के दौरान भी दबंगता की हद पार की गई। दोनों पैरों को सटाकर उठक बैठक करने को कहा गया साथ ही बीच-बीच में गाली गलौज की जाती रही। अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

    Share:

    मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करंगे PM, 18 मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे मीटिंग

    Sun Dec 12 , 2021
    वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Naarendra Modi) सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का उद्घाटन करेंगे। रिवर क्रूज पर 18 मुख्यमंत्रियों (chief ministers) के साथ अनौपचारिक बैठक करेंगे और वाराणसी के घाटों पर गंगा ‘आरती’ एवं जश्न देखेंगे। लोगों को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर समर्पित करने के लिए सोमवार को आ रहे प्रधानमंत्री (Prime […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved