संभल. यूपी (UP) के संभल (Sambhal) से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क (Ziaur Rahman Barq) नई मुश्किल में घिर सकते हैं. पहले संभल में हुई हिंसा मामले में उनपर एफआईआर (FIR) दर्ज हुई, अब कार एक्सीडेंट केस (accident case) में उनके खिलाफ शिकायत की गई है. दरअसल, कुछ माह पूर्व उनकी कार (Car) से हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी. इस बाबत मृतक के परिजनों ने अब पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि हादसे के समय गाड़ी खुद सांसद जियाउर्रहमान चला रहे थे और उनकी बहन भी गाड़ी में मौजूद थीं.
फिलहाल, संभल जिले के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने इस शिकायत की पुष्टि करते हुए जांच शुरू करने की बात कही है. ऐसे में अगर जांच-पड़ताल शुरू हुई और आरोप साबित हुए तो सपा सांसद मुश्किल में पड़ सकते हैं. पहले से ही पुलिस ने उनपर हिंसा के लिए लोगों को उकसाने की एफआईआर दर्ज कर रखी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संभल के नखासा थाना क्षेत्र में 24 जून को एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार गौरव (28) की मौत हो गई थी. मृतक के पिता समरपाल ने इस हादसे का जिम्मेदार संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बताया है. समरपाल की शिकायत पर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने जांच करवाने की बात कही है.
बकौल एसपी- मामले का संज्ञान लिया गया है. जांच एएसपी संभल श्रीश्चंद को सौंप दी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हादसे को लेकर पूर्व में अज्ञात चालक के खिलाफ नखासा थाने में केस दर्ज किया गया था. अब मृतक के पिता ने बताया है कि स्कॉर्पियो खुद सांसद चला रहे थे.
गौरतलब हो कि बीते दिनों संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प में चार लोगों की मौत हो गई थी. सुरक्षाकर्मियों और प्रशासन के अधिकारियों सहित कई अन्य घायल हो गए थे. इस हिंसा के मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और स्थानीय सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने हिंसा के संबंध में 7 एफआईआर दर्ज की हैं जिनमें सपा सांसद का भी नाम शामिल है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved