• img-fluid

    UP: सीसामऊ सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर मनाई दिवाली

  • November 01, 2024

    कानपुर . यूपी (UP) विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-elections) को लेकर हर पार्टी के प्रत्याशी जी-तोड़ मेहनत करने में जुटे हैं. प्रत्याशी जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. इसी कड़ी में कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा (SP) प्रत्याशी (candidate) नसीम सोलंकी का (Naseem Solanki ) अलग अंदाज को देखने को मिला. वह बनखंडेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करती नजर आईं.

    दीपावली के मौके पर नसीम सोलंकी ने बनखंडेश्वर मंदिर स्थित शिवलिंग के पास दीपक जलाया. उन्होंने देर रात मंदिर में जलाभिषेक के बाद शिवलिंग छूकर प्रार्थना व पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके तमाम समर्थक मौजूद रहे. फिलहाल, सपा प्रत्याशी के इस कदम की इलाके में चर्चा है. सियासी गलियारों में भी सोलंकी का मंदिर जाना और दिवाली मनाना सुर्खियों में है.


    आपको बता दें कि नसीम सोलंकी सीसामऊ से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी हैं. इरफान के जेल जाने के बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिसमें सपा ने इरफान की पत्नी नसीम पर भरोसा जताया है. टिकट मिलने के बाद नसीम सोलंकी भावुक हो गईं थी.

    बता दें कि यूपी में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी. चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की थी, जिसमें अदालत में चल रहे मामले के कारण मिल्कीपुर (अयोध्या) को छोड़ दिया गया था.

    सीसामऊ में क्यों हो रहा उपचुनाव?

    गौरतलब हो कि यूपी की कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इनमें से 8 सीटें यहां के विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थीं, जबकि सीसामऊ सीट पर सपा विधायक इरफान सोलंकी की अयोग्यता के कारण उपचुनाव हो रहा है. इरफान को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया था.

    मालूम हो कि परिसीमन के बाद 2012 में सीसामऊ में पहला विधानसभा चुनाव हुआ था. यहां से सपा लगातार जीत रही है. इस सीट पर ढाई लाख से ज्यादा मतदाता हैं, जिसमें से मुस्लिम मतदाता एक लाख के करीब हैं. वहीं, ब्राह्मण और अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या करीब 50-50 हजार है.

    Share:

    धनबाद में किसान, ड्राइवर से लेकर मजदूर तक चुनावी दंगल में आजमा रहे किस्‍मत, जानिए

    Fri Nov 1 , 2024
    रांची । धनबाद(Dhanbad) में छह विधानसभा सीटों (six assembly seats)से 85 प्रत्याशी चुनावी दंगल(Election battle) में हैं। छह उम्मीदवारों के पर्चे खारिज (Dismiss prescription)हो गए हैं। किसान, मजदूर, दर्जी, पलंबर, फुटपाथ दुकान, पुजारी व गृहणी भी विधानसभा पहुंचने के लिए चुनावी समर में भाग्य आजमा रहे हैं। पर्चा भरने वालों में सबसे अधिक 23 प्रत्याशी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved