लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में हार के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पार्टी समाजवादी पार्टी (SP) में उथल-पुथल चल रही है. चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav ) के अलावा आजम खान (Azam Khan) भी अखिलेश से नाराज चल रहे हैं और चर्चा है कि दोनों जल्द ही एक साथ आ सकते हैं. इस बीच शिवपाल यादव ने आजम खान का एक पुराना वीडियो शेयर (share old video) किया है और कहा है कि मैं आपके साथ था, हूं और रहूंगा.
शिवपाल ने आजम के लिए कही ये बात
शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने आजम खान (Azam Khan) एक पुराना वीडियो ट्वीट किया और लिखा, ‘अच्छी और ईमानदार सोच हमेशा अपने मुकाम पर पहुंचती है. मैं आपके साथ था, हूं और रहूंगा.’
वीडियो में क्या है?
शिवपाल यादव के वीडियो में आजम खान जौहर यूनिवर्सिटी और शिक्षा के लिए किए गए अपने काम की जानकारी देते दिख रहे हैं. आजम खान कह रहे हैं, ‘शिक्षा के मैदान में जो काम मैंने किए हैं, वो मैं खुद कहना चाहता हूं कि गुजरे 100 साल में शायद ही गली में रहने वाले किसी शख्स ने किए हों. जो कल भी वहीं रहता था, आज भी वहीं रहता है और आइंदा भी वहीं रहने का इरादा रखता है.’
अच्छी और ईमानदार सोच हमेशा अपने मुकाम पर पहुंचती है!
मैं आपके साथ था, हूं और रहूंगा। pic.twitter.com/v8j9YTt2Zo— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) May 2, 2022
शिवपाल के संपर्क में आजम खान के करीबी नेता
शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के बाद आजम खान (Azam Khan) खेमे से भी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ नाराजगी की खबरें लगातार आ रही हैं. इस बीच आजम खान के करीबी नेता शिवपाल यादव के संपर्क में हैं और आने वाले समय में दोनों नेता एक साथ आ सकते हैं.
फरवरी 2020 से जेल में बंद हैं आजम खान
आजम खान (Azam Khan) पर रामपुर में अवैध जमीन पर कब्जा करने और फर्जी प्रमाण पत्र बनाने जैसे कई आरोप लगे हैं, जिसके बाद फरवरी 2020 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. आजम की पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को जमानत मिल गई थी, लेकिन फिलहाल आजम खान जेल में ही बंद हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved