बांदा. उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के बांदा में महिला की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर एसपी, डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम और भारी पुलिस बल (heavy police force) के साथ मौके पर पहुंचे. एसपी के मुताबिक मृतक महिला के सिर पर चोट के निशान हैं. प्रथम दृष्टया में यह मामला जमीनी विवाद (land dispute) या रंजिश का लग रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. यह मामला बबेरू कोतवाली के भदेहदु गांव का है.
इस घटना के बाद से पूरा इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. भारी पुलिस बल को देखकर ग्रामीण सहमे हुए हैं. पुलिस दावा कर रही है इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. पुलिस को शव के पास से कुछ ऐसे सुराग मिले हैं जिससे अपराधी तक पहुंचे में आसानी होगी. मृतक महिला के परिजनों के बयान पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
मृतक के परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही इस घटना से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved