img-fluid

UP : अखिलेश यादव ने मतगणना से पहले निलंबित पुलिस वालों को दी नसीहत, बोले- भाजपाई फंसाने वाले लोग हैं…

November 23, 2024

लखनऊ । यूपी उपचुनाव (UP by-election) की मतगणना (votes Counting) से ठीक पहले एक बार फिर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा (BJP) और यूपी (UP) की योगी सरकार (yogi government) पर निशाना साधा है। वोटिंग के दिन निलंबित किए गए पुलिस वालों को भी अपने ही तरह से नसीहत दी है। अखिलेश ने निलंबित किए गए पुलिस वालों से कहा कि भाजपाई फंसाने वाले लोग हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अखिलेश यादव ने इसे लेकर लंबी पोस्ट लिखी है।

अखिलेश ने लिखा कि उम्मीद है धीरे-धीरे सबको ये समझ आ जाएगा कि चाहे नेता हों या अधिकारी, भाजपा सबको पहले लालच या अन्य किसी दबाव या भावनात्मक रूप से झांसा देकर गलत काम करवाती है फिर जब वो पकड़े जाते हैं, उनका निलंबन होता है, उनपर मुक़दमा होता है, उनकी नौकरी जाती है या उनको जेल होती है या फिर समाज-परिवार अथवा विभाग में बदनामी होती है तो भाजपा उनसे पल्ला झाड़ लेती है। भाजपाई फंसाने वाले लोग हैं, बचाने वाले नहीं। भाजपा किसी की सगी नहीं है।

अखिलेश ने कहा कि इंडिया गठबंधन-समाजवादी पार्टी की सजगता व सक्रियता से जिस तरह हमारे मतदाताओं, समर्थकों, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, नेताओं, उम्मीदवारों, समस्त पीडीए समाज व कुछ ईमानदार मीडियाकर्मियों ने भाजपा सरकार की चुनावी धांधली का डटकर सामना किया है, उसकी प्रशंसा हर ओर हो रही है। ये सक्रियता आगे भी जारी रहेगी और अपनी सरकार बनाएगी।


सच तो ये है कि जिस प्रकार भाजपा और उनके संगी-साथियों के चुनावी घपलों से लेकर राजनीतिक हथकंडों तक का लगातार पर्दाफाश हो रहा है, उससे भाजपा का समर्थन करने वालों की संख्या दिन-पर-दिन गिरती जा रही है। जनता भाजपा को चुनना नहीं चाहती है, इसीलिए भाजपा भ्रष्ट शासन-प्रशासन-प्रचार तंत्र का दुरुपयोग करके सरकार में बने रहना चाहती है।

अखिलेश ने कहा कि इंडिया गठबंधन-सपा के सभी जागरूक उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, नेताओं, समर्थकों व समझदार आम जनता से ये अपील है कि वे डटे रहें, अपने वोट की दिन-रात रक्षा करें व कल मतगणना के लिए पूरी तरह सावधान रहें और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें। हम नैतिक रूप से जीत चुके हैं, बस प्रमाणपत्र मिलना बाक़ी है।

ईमानदार मीडियाकर्मियों से भी ये अतिरिक्त अपील है कि वो भी अपने कैमरे और क़लम लेकर मुस्तैदी से डटे रहें और बड़े-बड़े मीडिया चैनलों और उनके पत्रकारों को बताएं कि कोई बड़ा दिखावटी चमक-दमक से नहीं बल्कि अपने ईमानदार काम से होता है। आपकी सत्यनिष्ठा और सकारात्मक सक्रियता ही आपकी सार्थकता है। आपका एक सच सौ झूठों पर भारी साबित होगा। धन्यवाद!

Share:

बिहार : स्कूल की शिक्षिका ने अपने सात माह के बेटे की कर दी हत्‍या, छत से सड़क पर फेंका, यह है मामला

Sat Nov 23 , 2024
पटना । बिहार (Bihar) के बेतिया नगर के नया टोला में संत तेरेसा स्कूल (Saint Teresa School) की शिक्षिका आफरिन रशीद (Teacher Afreen Rashid) के सात माह के पुत्र शादिक अली (Son Shadiq Ali) की हत्या छत से सड़क पर फेंक कर दी गयी है। शुक्रवार की सुबह शादीक अली घर के सामने सड़क पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved