img-fluid

UP: गुटखा कारोबारी के घर 18 घंटे चली रेड, बेड के अंदर मिले 6.31 करोड़ की नकदी

April 14, 2022

हमीरपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर में 12 अप्रैल को सेन्ट्रल गुड्स सर्विस टैक्स की टीम ने एक गुटखा व्यापारी के यहां छापेमारी(raid) की थी. इस छापेमारी के दौरान गुटखा व्यापारी के यहां से 6 करोड़ 31 लाख 11 हजार आठ सौ रुपये बरामद (found) किया गया. खास बात है कि इन पैसे को गुटखा कारोबारी ने बेड बॉक्स के अंदर रखा गया था.


इनको गिनने के लिए स्टेट बैंक के कर्मचारी तीन मशीनें और बड़े-बड़े ट्रंक लेकर आये थे. करीब 18 घंटे की गिनती के बाद रुपयों को ट्रंकों में भर कर ले गए हैं. टीम के साथ आये डिप्टी कमिश्नर ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है. उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि जॉइंट कमिश्नर ने सर्च वारंट दिया था, उसी पर यह कार्यवाही की गई है.

क्या है पूरा मामला

सुमेरपुर कसबे में थाने के पास रहने वाले गुटखा व्यापारी जगत गुप्ता के यहां सेन्ट्रल गुड्स सर्विस टैक्स की टीम ने छापेमारी की थी. 15 सदस्यीय टीम द्वारा छापेमारी की यह कार्यवाही 12 अप्रैल की सुबह 6 बजे से शुरू हुई थी, जो 13 अप्रैल की शाम तक चलती रही. रात होते-होते बैंक कर्मी रुपयों को रखने वाले बड़े-बड़े तीन ट्रंक भी लेकर पहुंचे थे.

ट्रंक को रुपयों से भर कर स्टेट बैंक हमीरपुर भेजा गया है. फिलहाल यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि व्यापारी ने जीएसटी डॉक्यूमेंट में जो हेराफेरी की है वह अलग है, बक्सों में भरा रुपया ही करोड़ों में आंका जा रहा है. सेन्ट्रल गुड्स सर्विस टैक्स की टीम के साथ आये डिप्टी कमिश्नर ने सिर्फ इतना बताया की उनको जॉइंट कमिश्नर ने सर्च वारंट दिया था, उसके तहत कार्यवाही हुई है.

Share:

पाकिस्तान: PM पद जाने के बाद बोले इमरान, ‘मैं अब और भी खतरनाक हो जाऊंगा’

Thu Apr 14 , 2022
इस्लामाबाद। सत्ता से हटाए जाने के कुछ दिनों बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan) ने चेतावनी दी कि वह अधिक खतरनाक हो जाएंगे। पाकिस्तान के पेशावर (Peshwar) में एक रैली में उन्होंने कहा, “जब मैं सरकार का हिस्सा था तब मैं खतरनाक नहीं था, लेकिन अब मैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved