img-fluid

UP : कबीरचौरा मठ में 3 दिन प्रवास करेंगी प्रियंका गांधी, PM के गढ़ में संभालेंगी चुनाव प्रचार की कमान

March 03, 2022

लखनऊ । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) अगले तीन दिनों वाराणसी (Varanasi) स्थित कबीर चौरा मठ (Kabir Chaura Math) में रहेंगी और वहीं से ही चुनाव प्रचार (Election Campaign) के लिए निकलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के गढ़ में रुक कर प्रियंका गांधी सातवें चरण के चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगी। वह बुधवार को कबीर मठ पहुंच गई हैं। कबीर चौरा मठ में संत कबीर दास ने अपना पूरा जीवन बिताया था। ये मठ कबीरदास की शिक्षाओं, संदेशों एवं स्मृतियों का केंद्र है।


माना जा रहा है कि यहां रुक कर प्रियंका गांधी संत कबीर दास के सामाजिक न्याय व समानता के संदेश से दलित व अति पिछड़ा वर्ग को साधने का काम करेंगी। कांग्रेस के घोषणापत्र में दलितों व अति पिछड़ा वर्ग के लिए कोई घोषणाएं हैं। मठ के आसपास की गलियों में कला व संगीत से जुड़ी हस्तियों व पद्म पुरस्कार विजेताओं का घर भी है।

प्रियंका के इस प्रवास से भारतीय कला जगत में भी अच्छा संदेश जाएगा। इस मठ में 1934 में महात्मा गांधी आ चुके हैं। राष्ट्रकवि रविंद्रनाथ टैगोर भी यहां आकर रुका करते थे। अभी सातवें चरण में सात मार्च को वोट पड़ना है। इन चरण में अति पिछड़ी जातियों व दलितों की संख्या ठीकठाक है।

Share:

कच्चा तेल 110 डॉलर पार, अगले सप्ताह से नौ रुपये लीटर तक महंगा होगा पेट्रोल-डीजल

Thu Mar 3 , 2022
नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन संकट की वजह से कच्चे तेल की कीमतें (crude oil prices) पांच डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 110 डॉलर पार पहुंच गईं। पिछले सप्ताह से कच्चे तेल के बढ़ रहे दाम का असर दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं (economies around the world) से लेकर शेयर बाजारों और उद्योगों पर दिखने लगा है। पहले से ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved