लखनऊ । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) अगले तीन दिनों वाराणसी (Varanasi) स्थित कबीर चौरा मठ (Kabir Chaura Math) में रहेंगी और वहीं से ही चुनाव प्रचार (Election Campaign) के लिए निकलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के गढ़ में रुक कर प्रियंका गांधी सातवें चरण के चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगी। वह बुधवार को कबीर मठ पहुंच गई हैं। कबीर चौरा मठ में संत कबीर दास ने अपना पूरा जीवन बिताया था। ये मठ कबीरदास की शिक्षाओं, संदेशों एवं स्मृतियों का केंद्र है।
माना जा रहा है कि यहां रुक कर प्रियंका गांधी संत कबीर दास के सामाजिक न्याय व समानता के संदेश से दलित व अति पिछड़ा वर्ग को साधने का काम करेंगी। कांग्रेस के घोषणापत्र में दलितों व अति पिछड़ा वर्ग के लिए कोई घोषणाएं हैं। मठ के आसपास की गलियों में कला व संगीत से जुड़ी हस्तियों व पद्म पुरस्कार विजेताओं का घर भी है।
प्रियंका के इस प्रवास से भारतीय कला जगत में भी अच्छा संदेश जाएगा। इस मठ में 1934 में महात्मा गांधी आ चुके हैं। राष्ट्रकवि रविंद्रनाथ टैगोर भी यहां आकर रुका करते थे। अभी सातवें चरण में सात मार्च को वोट पड़ना है। इन चरण में अति पिछड़ी जातियों व दलितों की संख्या ठीकठाक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved