img-fluid

UP: अपराधियों पर टूटा पुलिस का कहर, 24 घंटे में ताबड़तोड़ 6 एनकाउंटर, 5 को मार गिराया

December 25, 2024

लखनऊ। यूपी पुलिस (UP Police) एक बार फिर अपराधियों पर कहर बनकर टूटी है। पिछले 24 घंटे में पश्चिमी यूपी (Western UP) से लेकर पूर्व यूपी (East UP) और अवध (Awadh) में ताबड़तोड़ छह एनकाउंटर (Six encounters) किए गए। इनमें पांच अपराधियों को पुलिस और एसटीएफ ने मार गिराया है। दो अपराधी लड़ंगा कर दिया गया है। सोमवार की सुबह पीलीभीत से शुरू हुआ एनकाउंटर का दौर मेरठ से होता हुआ देर रात लखनऊ और मंगलवार की सुबह गाजीपुर तक पहुंचा है। पीलीभीत में पंजाब से भागे तीन खालिस्तान समर्थक आतंकियों को सबसे पहले मार गिराया गया। इसके बाद मेरठ में कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुख्तार खान के अपहरण के आरोपी लवी के साथ एनकाउंटर हुआ और उसे लगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया गया।


कुछ देर बाद राजधानी लखनऊ में बैंक का लॉकर तोड़ने वाले गैंग से एनकाउंटर शुरू हुआ। सोमवार की सुबह और देर रात दो एनकाउंटर के बाद मंगलवार की सुबह गाजीपुर में एनकाउंटर किया गया। इसमें दो अपराधियों को पुलिस ने मार गिराया और एक को तीन को पकड़ा है। इन तीन में से भी एक को गोली लगी है।

लॉकर तोड़ने वालों से तीन स्थानों पर तीन बार एनकाउंटर
लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में रविवार को करीब 40 लॉकर तोड़कर लूट का मामला सामने आया था। इन बदमाशों से 24 घंटे में तीन बार तीन स्थानों पर एनकाउंट हुआ। लूट में शामिल तीन संदिग्धों के साथ सबसे पहले लखनऊ में ही पुलिस की मुठभेड़ हुई। इसमें एक अपराधी को पैर में गोली मारकर पकड़ा गया। दो अन्य पकड़े गए। गोली से घायल अपराधी की पहचान अरविंद कुमार के रूप में हुई। उसके साथ बलराम और कैलाश को पुलिस ने पकड़ा। ये सभी बिहार के रहने वाले हैं और उन्हें लौलाई गांव के पास से पकड़ा गया। इनसे पता चला कि सोबिंद कुमार, सन्नी दयाल, मिथुन कुमार और विपिन कुमार वर्मा भागने में सफल रहे थे।

पुलिस इन चारों के पीछे भी लग गई। सोमवार देर रात करीब पौने 12 बजे दो बदमाशों से एनकाउंटर हो गया। लखनऊ के चिनहट थाने और अपराध शाखा की पुलिस जलसेतु चौकी के पास नियमित जांच कर रही थी तो उसने एक कार को रुकने का इशारा किया लेकिन कार सवारों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया और दूसरा बदमाश भाग गया।

घायल बदमाश को चिनहट के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में भर्ती कराया और बाद में लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश की पहचान सोबिंद कुमार के रूप में हुई। सोबिंद के पास से एक पिस्तौल, कारतूस, एक कार में कुछ नकदी तथा सोना-चांदी बरामद किए गए।

इसी बीच मंगलवार सुबह भागे अपराधी दयाल से भी पुलिस का एनकाउंटर हो गया। गाजीपुर जिले की स्वाट निगरानी टीम और थाना गहमर पुलिस के संयुक्त दल ने 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी दयाल को मुठभेड़ में मार गिराया और उसके पास से एक पिस्तौल और 35,500 रुपये बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि उसने बारा पुलिस चौकी के पास नियमित जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन संदिग्धों ने बिहार सीमा की ओर भागने की कोशिश की। पीछा करने पर संदिग्धों को कुतुबपुर के पास रोका गया जहां उन्होंने अपनी गाड़ी छोड़ दी और पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से सनी दयाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा संदिग्ध भाग गया। सनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पंजाब से भागे आतंकियों का पीलीभीत में सफाया
इससे पहले यूपी पुलिस ने सोमवार की सुबह पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने के मामले में शामिल तीन संदिग्ध खालिस्तान समर्थक आतंकियों को पीलीभीत में मार गिराया। इनके पास से दो एके-47 राइफल और दो ग्लॉक पिस्तौल और कई कारतूस बरामद किए गए। पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अविनाश पांडे ने बताया कि इसके पहले पंजाब पुलिस का दल यहां पहुंचा और स्थानीय पुलिस दल के साथ मिलकर तीनों संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश में अभियान चलाया।

संदिग्ध आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी की गई और उन्हें आत्मसमर्पण की चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से तीनों घायल हो गए। उन्हें पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

Share:

MP: पूर्व क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को बैंक गबन मामले में 7 साल की जेल

Wed Dec 25 , 2024
बैतूल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) में बैंक गबन (Bank Embezzlement) के एक मामले में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर नमन ओझा (International cricketer Naman Ojha) के पिता विनय ओझा (Vinay Ojha) को मंगलवार को 7 साल की जेल ओर 14 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई गई। इस मामले में मुलताई के अपर सत्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved