• img-fluid

    UP पुलिस में होगी 1 लाख पदों पर भर्तियां, CM योगी का ऐलान, महिला अभ्यर्थियों के लिए भी हुई घोषणा

  • August 29, 2024

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) में 1 लाख पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इनमें से 20 फीसदी पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किए जाएंगे. इसकी घोषणा सीएम योगी आदित्यानाथ (CM Yogi Adityanath) ने की है. सीएम ने कहा कि अगले दो सालों में यूपी पुलिस में 1 लाख युवाओं की भर्तियां की जाएंगी. वहीं उन्होंने कहा कि अगले दो साल में दो लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी, जिनमें से यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

    सीएम योगी ने कहा कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन कड़े सुरक्षा व्यवस्था में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कहीं से कोई भी परीक्षा में सेंध मारता पकड़ा गया, तो उसे आजीवन कारावास की सजा होगी. साथ ही 1 करोड़ रुपए का जुर्माना और संपत्ति जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी.


    प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा 23 अगस्त से शुरू है और 31 अगस्त को समाप्त होगी. कल, 30 अगस्त को परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. हर शिफ्ट की परीक्षा में 5 लाख कैंडिडेट शामिल होंगे. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कल होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक हाॅल टिकट नहीं डाउनलोड किया है. वह पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर डाउनलोड कर सकते हैं.

    पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन इससे पहले 17 और 18 फरवरी को किया गया था और एग्जाम में 48 लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल हुए थे. पेपर लीक होने के कारण राज्य सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया था. भर्ती परीक्षा का आयोजन दोबारा से कड़े सुरक्षा में किया जा रहा है. एग्जाम सीसीटीवी और ड्रोन की निगरानी में आयोजित किया जा रहा है. परीक्षा केंद्रों के आस-पास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. दो चरण की चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को एग्जाम हाॅल में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक 1 लाख से अधिक अभ्यर्थी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा छोड़ चुके हैं.

    Share:

    MP: कटनी वायरल वीडियो मामले में थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी निलंबित

    Thu Aug 29 , 2024
    कटनी: मध्य प्रदेश (MP News) के कटनी में एक पुराने वायरल वीडियो (viral video) को लेकर सियासत गर्म है. कटनी जीआरपी पुलिस (Katni GRP Police) ने एक महिला और नाबालिग की बेरहमी से पिटाई की है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल गया. जिसके बाद कटनी वायरल वीडियो मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved