• img-fluid

    Bachchhan Pandey का अंदाज UP पुलिस को आया पसंद, कहा- ‘भाई हो या गॉडफादर, भौकाल सिर्फ कानून का चलेगा’

  • February 26, 2022

    मुंबई: कहते हैं फिल्में समाज का आईना होती हैं जो कुछ भी समाज मेंं चल रहा होता है, जैसी सामाजिक परिस्थियां होती हैं, इसी पर फिल्मकार फिल्में बनाते हैं. कई फिल्में अपनी ऐसी अमिट छाप छोड़ देती हैं, जिन्हें हमेशा याद किया जाता है. कुछ ऐसा भी हो रहा है साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडेय’ (Bachchhan Pandey) के साथ. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर ये फिल्म अभी 18 मार्च को रिलीज होने वाली हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश की पुलिस (UP Police) को इसका ट्रेलर इतना पसंद आया कि प्रदेश के अपराधियों को चुनौती दे डाली.

    यूपी पुलिस ने ‘बच्चन पांडेय’ से ली प्रेरणा
    होली के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘बच्चन पांडेय’ के रिलीज ट्रेलर और गाने अभी से सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. ट्रेलर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने 25 फरवरी को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म के ट्रेलर की तर्ज पर #Armslengthfromcrime पहल के लिए एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में प्रदेश की तमाम घटनाओं का जिक्र किया गया है. इसे शेयर कर यूपी पुलिस ने कैप्शन में लिखा ‘भाई हो या गॉडफादर, भौकाल और भय सिर्फ कानून का चलेगा’.


    यूपी की घटनाओं का है जिक्र
    इस वीडियो में रील से रियल लाइफ की तुलना करते हुए बताया गया है कि कैसे कानून का राज स्थापित किया जाता है. इस वीडियो में उत्तर प्रदेश के जिले शामली, औरैया, संभल, फिरोजाबाद, सहारनपुर, हाथरस, मुजफ्फरनगर, गोंडा और बस्ती जैसे इलाकों अपराधियों के पकड़े जाने के क्लिप दिखाए गए हैं. इसके अलावा 9689 हथियार, 10052 गोलियां, 229 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और 311 जब्त किए गए बम और 2039 हथियार लाइसेंस दिखाए गए हैं, जिन्हें आर्म्स एक्ट के तहत दुरुपयोग के कारण रद्द कर दिया गया है.

    ‘बच्चन पांडेय’ की ट्रेलर मचा रहा धूम
    यूपी पुलिस के इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वहीं एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

    नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की एक्शन-कॉमेडी ‘बच्चन पांडे’ 18 मार्च, 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी ‘बच्चन पांडे’ में अक्षय कुमार लीड एक्टर हैं जबकि कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडीज भी दमदार अंदाज में नजर आएंगे.

    Share:

    माधुरी दीक्षित की किसी भी मूवी में इतना मसाला नहीं होगा, लेकिन 'जरूरत से ज्यादा'

    Sat Feb 26 , 2022
    नई दिल्ली: माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)के चाहने वालों ने कभी भी उनकी किसी मूवी में इतने ट्विस्ट, टर्न और मसाले नहीं देखे होंगे, शायद यही वजह होगी जिसके चलते माधुरी दीक्षित ने इस वेबसीरीज के लिए हां किया होगा. लेकिन जरूरत से ज्यादा मसाले कहीं इस सीरीज के लिए घातक ना बन जाएं ये डर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved