साबरमती । यूपी पुलिस (UP Police) रविवार शाम (Sunday Evening) गुजरात की साबरमती जेल से (From Sabarmati Jail of Gujarat) अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को लेकर सड़क के रास्ते (By Road) प्रयागराज रवाना हो गई (Left for Prayagraj) । बताया जा रहा है कि प्रयागराज में उससे उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में पूछताछ होगी। बता दें, इस मामले में अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ दोनों आरोपी हैं। अशरफ इन दिनों बरेली जेल में बंद है।
अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस माफिया अतीक के साथ करीब 24 से 25 घंटे की यात्रा करेगी। उसे झांसी के रास्ते लाया जाएगा। दूसरी तरफ अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट की सुनवाई पूरी हो चुकी है। इस मामले में फैसला आना है। इसी सिलसिले में अतीक और अशरफ को कोर्ट में पेश किया जाना है। दूसरी तरफ, उमेश पाल की हत्या के सिलसिले में भी अतीक को गिरफ्तार किया जा सकता है। ट्रांसफर वारंट पर अतीक को उत्तर प्रदेश लाने की चर्चा है।
माफिया अतीक अहमद को जून 2019 में गुजरात की साबरमती जेल में शिफ्ट किया गया था। उस पर व्यवसायी मोहित जायसवाल के अपहरण और हमले की साजिश रचने का आरोप था। इसके अलावा भी अतीक पर हत्या, अपहरण जैसे कई मामले दर्ज हैं। बता दें, बीते शुक्रवार को पुलिस की ओर से गुजरात की जेलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। बता दें, बीते महीने 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल को उसके घर के बाहर बदमाशों ने गोली मार दी थी। इसके कई वीडियो भी सामने आए थे। इस मामले में अतीक अहमद का बेटा असद और शार्प शूटर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। मामले में पुलिस ने कई गिरफ्तारियां की हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved