• img-fluid

    मोदी-शाह ने की यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां, चुनाव प्रचार मामले में योगी सबसे आगे, 65 दिन में की 159 रैलियां

  • May 31, 2024

    लखनऊ (Lucknow) । प्रचार खत्म (Election Campaign) होने के साथ ही यूपी के आसमान में चार्टर विमानों और हैलीकॉप्टरों की गड़गड़ाहट भी थम गई। भाजपा (BJP) में यूपी (UP) का चुनावी मोर्चा मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने संभाला। पीएम ने जहां इस दौरान 70 से अधिक लोकसभा क्षेत्रों को कवर किया, वहीं योगी हर सीट पर दो से तीन बार तक पहुंचे।

    यूपी में मोदी की पहली रैली 2014 और 2019 की तरह मेरठ में हुई। जबकि आखिरी रैली उन्होंने 26 मई को देवरिया में की। यूपी में अपने 57 दिन के चुनावी अभियान के दौरान उन्होंने करीब 24 रैलियों, 5 रोड शो, कार्यकर्ता संवाद के जरिए 70 से अधिक लोकसभा क्षेत्रों को कवर किया। पीएम ने अयोध्या और वाराणसी में रोड शो करके सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे को धार दी। उन्होंने गाजियाबाद, बरेली और कानपुर में भी रोड शो किए। अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में कार्यकर्ता सम्मेलन, टिफिन बैठक और महिला सम्मेलन को भी संबोधित किया।

    योगी ने 65 दिन में केवल यूपी में ही 159 रैलियां व रोड शो किए
    चुनाव प्रचार के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे आगे रहे। योगी की डिमांड यूपी की हर सीट के साथ ही देश के तमाम अन्य राज्यों में भी रही। उन्होंने 65 दिन में केवल यूपी में ही 159 रैलियां और रोड शो किए। जबकि इसी अवधि में उन्होंने बतौर स्टार प्रचारक देश के दर्जनभर राज्यों में 46 चुनावी रैलियां कर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया। इनमें बिहार, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, जम्मू, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, ओडिशा, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल के अलावा चंडीगढ़ शामिल है। योगी ने यूपी में अपने चुनावी अभियान का श्रीगणेश मथुरा में प्रबुद्ध सम्मेलन से किया। उसके बाद से वे लगातार चुनावी रैलियां और रोड शो करते रहे।


    अमित शाह ने तीस रैलियां कीं
    केंद्रीय गृह अमित शाह की बात करें तो 2014 और 2019 की तर्ज पर इस बार भी वे पश्चिम से पूरब तक यूपी को मथने में लगे रहे। उन्होंने यूपी में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत तीन अप्रैल को पहले की तरह मुजफ्फरनगर से की थी। संगठनात्मक दृष्टि से छह क्षेत्रों में बंटे यूपी में शाह ने हर चरण में कोर टीम के साथ संगठनात्मक बैठकें कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश में 30 से अधिक चुनावी रैलियों के साथ ही अमेठी और गाजीपुर में रोड शो भी किए। वहीं अंतिम दिनों में वाराणसी को केंद्र बनाकर शाह पूर्वांचल की सीटों को साधने के लिए डेरा डाले रहे।

    भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश में कुल नौ चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सेदारी की। भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने करीब 110 चुनावी कार्यक्रमों में भागीदारी की। इनमें बूथ सम्मेलन, नामांकन सभाएं, संगठनात्मक बैठकों के अलावा प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष की रैलियां शामिल हैं। जबकि प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने प्रदेश की सभी 80 सीटों के लिए 100 से अधिक संगठनात्मक बैठकें कीं।

    खूब उड़े यूपी और दिल्ली के उड़नखटोले
    भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए दो चार्टर प्लेन और दो हैलीकॉप्टर बुक कराए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के अलावा जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह सहित कई अन्य प्रमुख नेताओं ने इनका प्रयोग चुनाव प्रचार के लिए किया। जबकि पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली से चार्टर विमानों से ही चुनावी दौरों के लिए पहुंचे।

    Share:

    जानलेवा बनी सूरज की तपिश: भीषण गर्मी ने यूपी-बिहार में 224 की ली जान, दिल्ली में भी पहली मौत

    Fri May 31 , 2024
    नई दिल्ली। भयंकर गर्मी (Extreme heat) और लू (Heatwave) से देशभर में गुरुवार को 232 लोगों की मौत हो गई। इनमें सर्वाधिक 164 मौतें यूपी (UP) में हुईं। वहीं, बिहार (Bihar) में भी 60, झारखंड में 5  लोगों की मौत हो गई। सर्वाधिक 20 मौतें औरंगाबाद जिले में हुईं। दिल्ली (Delhi) में पहली मौत हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved