• img-fluid

    यूपी पंचायत चुनाव: सुबह हुई मौत, शाम को घोषणा हुई प्रधान पद विमला देवी जीती

  • May 03, 2021

    देवरिया। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में देवरिया (Deoria) के भागलपुर के ग्राम पंचायत कपूरी एकौना की प्रधान पद की उम्मीदवार विमला देवी (Vimla Devi) की सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत (Death) हो गई, लेकिन शाम को जब चुनाव परिणाम (Election Result) आया तो उन्हें जीत मिली. विमला देवी (Vimla Devi) की मौत से गांव में मातम पसर गया है.



    गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) में ग्राम पंचायत कपूरी एकौना  का प्रधान पद महिला सीट के लिए आरक्षित कर दिया गया था. इस ग्राम पंचायत से पांच महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, जिसमें विमला देवी उम्र 55, चंदा देवी, शोभा देवी, आशा देवी, सर्वप्रभा देवी ने भाग्य आजमाया था.

    इसमें समाजसेवी राम मनोहर त्रिपाठी की पत्नी विमला देवी की शनिवार की रात अचानक तबीयत खराब हुई जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया. उन्हें सांस लेने दिक्कत हो रही थी. उन्हें ऑक्सीजन दिया गया लेकिन सुबह तक उनकी स्थिति नाज़ुक बनी रही और अंत मे विमला ने दम तोड़ दिया. बता दें कि विमला देवी को 556 वोट मिले थे जबकि 348 मत पाकर सर्वप्रभा देवी दूसरे नंबर रहीं.

    Share:

    त्रिपुरा: कलेक्‍टर शैलेश यादव सस्पेंड, शादी समारोह में कोविड गाइडलाइन के उल्‍लंघन करने पर एक्‍शन लेने का वीडियो हुआ था वायरल

    Mon May 3 , 2021
    नई दिल्ली। त्रिपुरा(Tripura) के पश्चिमी त्रिपुरा जिले(Western Tripura District) के जिलाधिकारी शैलेश कुमार यादव (District Magistrate Shailesh Kumar Yadav) को सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है. उन पर शादी समारोह (Wedding ceremony) में बवाल करने के आरोप लगे थे. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल(Video Viral) हुआ था. वीडियो में वह शादी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved