img-fluid

यूपी पंचायत चुनाव: रेप के दोषी Kuldeep Singh Sengar की पत्नी को BJP ने बनाया उम्‍मीदवार

  • April 09, 2021

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन्नाव रेप केस (Unnao Rape Case) के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) की पत्नी संगीता सेंगर (Sangeeta Sanger) को ज़िला पंचायत चुनाव (District Panchayat Election) का टिकट (Ticket) दिया है. कुलदीप की पत्नी संगीता सेंगर ((Sangeeta Sanger) अभी ज़िला पंचायत अध्यक्ष (District Panchayat President) हैं और 2016 में निर्दलीय अध्यक्ष बनी थीं. कुलदीप सेंगर बीजेपी से विधायक थे, लेकिन रेप केस में दोषी के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था.
    कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को बीजेपी ने फतेहपुर चौरासी तृतीय क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य का प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद अवस्थी सरोसी प्रथम व नवाबगंज के निवर्तमान ब्लाक प्रमुख अरुण ङ्क्षसह औरास द्वितीय से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में होंगे.



    आपको बता दें कि कुलदीप सिंह सेंगर बांगरमऊ से बीजेपी के टिकट पर चार बार विधायक रह चुके हैं. साल 2017 में उन्नाव के चर्चित रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें बीजेपी ने अगस्त 2019 में पार्टी से निकाल दिया था और इसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता भी समाप्त कर दी गई थी.
    पिछले साल कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को रेप और अपहरण के मामले में दोषी करार देते हुए उन्हें उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई थी. वहीं रेप सर्वाइवर के पिता की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में भी सेंगर समेत सभी दोषियों को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने कहा था कि दोषी अपनी स्वाभाविक उम्र की आखिरी सांस तक जेल में रहेगा.

    Share:

    किसान अपने बंजर खेत को कर रहा था समतल, मिले 5 किलो सोने के बेशकीमती आभूषण

    Fri Apr 9 , 2021
    जनगांव। तेलंगाना(Telangana) के जनगांव जिले के पेमबर्थी में एक किसान(Former) की आंखें तब चमक उठीं जब गुरुवार को एक बंजर ज़मीन के समतलीकरण के दौरान सोने (Gold) से भरा बर्तन खनखना उठा. किसान नरसिम्हा(Farmer Narasimha) को लगभग 5 किलो सोने के बेशक़ीमती आभूषण (5 kg gold precious jewelery) मिले. इनकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved