उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आज रिजल्ट (result) आ रहे हैं. यूपी में 58,189 ग्राम पंचायतों, 7, 32, 563 ग्राम पंचायत सदस्य, 75, 855, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) और यूपी के सभी 75 जिलों में 3051 जिला पंचायत सदस्यों को चुनने के लिए चार चरणों में मतदान हुए. मतों की गिनती शुरू हो गई है.
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) का आगाज, कोरोना काल के बीच हुआ है. लिहाजा, कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना हो रही है. सीसीटीवी कैमरे की नजर में मतगणना चल रही. रिपोर्ट के मुताबिक मतगणना स्थल पर डॉक्टर भी तैनात किए गए हैं.
01.34PM: सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि मतदान केंद्रों पर कतई भीड़ न एकत्र होने दी जाए. सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल (Covid protocol) का कड़ाई से पालन कराया जाए.
01.10PM: सैफई द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार अभिषेक यादव 1100 मतों से आगे चल रहे हैं. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के चचेरे भाई अभिषेक यादव इटावा में प्रसपा और सपा के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के संयुक्त दावेदार हैं. अभिषेक यादव ने इटावा में जिला पंचायत अध्यक्ष पद को बरकरार रखने के लिए समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने आपस में गठजोड़ किया है.
12.43PM: इटावा के जसवंतनगर तहसील में चार ग्राम पंचायत के प्रधान पद परिणाम घोषित हुए. ग्राम पंचायत मलहुपुर से जितेंद्र कुमार प्रधान पद पर 87 वोट से जीते. ग्राम पंचायत नागरी से मीना मिश्रा प्रधान पद पर 135 वोट से विजयी हुईं. ग्राम पंचायत चंदनपुर से ब्रजेन्द्र कुमार प्रधान पद पर 104 वोट से विजयी हुए. ग्राम पंचायत भागलपुर से सर्वेश कुमार प्रधान पद पर 13 वोट से जीते.
12.42PM: हमीरपुर जिले में पंचायत चुनाव की मतगणना में जिला पंचायत सदस्यों की गिनती में भाजपा और सपा में सीधी टक्कर देखने को मिल रही है. जिले में कुल 17 जिला पंचायत सीटों के लिए गिनती जारी है. इसके रुझानों में भाजपा और सपा के बीच कांटे की लड़ाई दिखाई पड़ रही है.
12.11PM: यूपी के कौशाम्बी, फिरोजाबाद (Firozabad), हाथरस में मतगणना के दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. मतगणना स्थल पर एजेंट और उम्मीदवारों की भारी भीड़ देखने को मिली. एक दूसरे से सट कर खड़े लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का मज़ाक बना कर रख दिया. वहीं पुलिस प्रशाशन (Police administration) कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने में असमर्थ दिखाई पड़ा.
10:25AM: बिजनौर में भी कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) के अनुसार जिले के सभी 11 ब्लॉकों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना चल रही है. मतगणना स्थल में कोरोना जांच के लिए विशेष टेबल लगाई गई है. मतगणना का काम सवेरे 8:00 बजे से शुरू होना था, लेकिन मतगणना टेबल पर बैलट बॉक्स लाते लाते 8:30 बज गए. प्रशासन का कहना है कि मतगणना का काम सवेरे 8:00 बजे से शुरू हो गया था. चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी या उनके एजेंट मतगणना केंद्र पर उपस्थित हैं जो मतगणना पर नजर रखे हुए हैं.
09.27AM: उन्नाव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना चल रही है. 16 ब्लॉक मुख्यालय पर मतगणना की जा रही है. लेकिन मतगणना के दौरान जिला प्रशासन की व्यवस्था फेल हो गई है और कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ रही हैं. सफीपुर में हो रही मतगणना केंद्र पर गेट के बाहर एजेंट की कतार लगी है. दो गज की दूरी मजाक बन गई है. पुलिस कर्मी मूकदर्शक बने हुए हैं. जिल में 1029 ग्राम प्रधान, 1283 बीडीसी, 12902 ग्राम पंचायत सदस्य, 51 जिला पंचायत सदस्यों के भाग्य का आज फैसला होने वाला है.
08.05AM: यूपी में पंचायत चुनावों को लेकर मतगणना शुरू हो चुकी है. प्रयागराज में मतगणना केंद्र पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत लोगों को एंट्री दी जा रही है. सैनिटाइजर और मास्क के साथ ही लोगों को मतदान केंद्र पर रुकने की इजाजत दी जा रही है.
असल में, कोरोना संकट के मद्देनजर यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना को रोकने को लेकर सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) में याचिका लगाई गई थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने मतगणना पर रोक लगाने से मना कर दिया और जीत के बाद जश्न पर रोक लगा दी. शीर्ष कोर्ट ने मतगणना (Counting of votes)कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कराने के आदेश दिए थे.
मतगणना स्थल पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. मतगणना स्थलों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुरक्षाकर्मियों के लिए भी कोरोना से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम गए हैं.
बता दें कि मतदान कर्मियों और पुलिसकर्मियों की 8 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है. मतगणना पूरी होने तक मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी रहेगी. कोरोना काल चल रहा है इसलिए धारा 144 लागू कर दी गई है. इसे लेकर प्रशासन ने प्रत्याशियों के मतगणना स्थल और गांव में पंचायत चुनाव जीतने के बाद विजय जुलूस निकालने पर रोक लगाई है. अगर विजयी जुलूस निकाला गया तो संबंधित शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मतगणना देर रात तक चलेगी. मतगणना चूंकि ज्यादा ग्राम पंचायत की है इसलिए तीन मई को मतगणना समाप्त होने की उम्मीद है. इस बीच मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. देर रात तक मतगणना को लेकर जिले के ब्लॉक स्तरीय मतगणना स्थलों पर तैयारियां की गई हैं. इसके लिए मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved