img-fluid

UP के इस अधिकारी ने ओसामा बिन लादेन को बताया अपना गुरु, ऑफि‍स में लगाई फोटो, मचा हड़कंप

June 01, 2022

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फर्रुखाबाद (farrukhabad) में एक अधिकारी दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी (Terrorist) रहे ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) को अपना गुरु बता रहा है। बकायदा उसने दफ्तर में उसकी तस्वीर लगा दी है। फर्रुखाबाद में नवाबगंज के बिजली निगम कार्यालय परिसर में लगी ओसामा की तस्वीर वायरल हुई तो हड़कंप मच गया। फोटो के नीचे श्रदेय ओसामा बिन लादेन विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता भी लिखा है। इसके नीचे ही एसडीओ रविन्द्र प्रकाश गौतम का नाम है।


अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने बताया कि इसको लेकर उन्हें भी जानकारी हुई है। इसकी जांच को कमेटी बनाई है रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। नवाबगंज बिजली निगम कार्यालय परिसर के प्रतीक्षालय की दीवार पर लगी ओसामा बिन लादेन की फोटो वायरल हो गई है। दीवार पर लगी फोटो के वायरल होने के बाद इसकी जानकारी बड़े अधिकारियों तक पहुंची। उसके बाद ही फोटो को हटा लिया गया।

उपखंड अधिकारी रविन्द्र प्रकाश गौतम को फोन किया गया तो उन्होने बताया कि लादेन हमारा गुरु है। फोटो यदि हट जाएगी तो दूसरी भी लग जाएगी। यह फोटो मेरे द्वारा ही लगाई गई। उधर अधीक्षण अभियंता ने इसको लेकर बड़े अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही है।

Share:

Birthday special : आर्मी अफसर बनाना चाहते थे आर माधवन

Wed Jun 1 , 2022
birthday special-जाने माने फिल्म अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) का जन्म 1 जून 1970 को जमशेदपुर में हुआ था। माधवन का पूरा नाम रंगनाथ माधवन (Ranganath Madhavan) है।माधवन (Ranganath Madhavan) के पिता टाटा स्टील में मैनेजमेंट एग्जिक्यूटिव थे और मां सरोज बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर रह चुकी हैं। बचपन से ही पढाई में होशियार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved