लखनऊ। विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly elections 2022.) के दौरान दर्ज आचार संहिता उल्लंघन (Violation code of conduct), महामारी अध्यादेश (Epidemic Ordinance) और आपदा प्रबंधन अधिनियम के मुकदमे में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार (Cabinet Minister Anil Kumar.) के गैर जमानती वारंट (Non-bailable warrant) जारी कर दिए गए हैं, जबकि उनकी सभा कराने वाले तीन आरोपियों के अदालत ने पहले से ही गैर जमानती वारंट जारी किए हुए हैं।
रालोद के टिकट पर पुरकाजी विधानसभा सुरक्षित सीट से वर्तमान में उप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार चुनाव लड़े थे। गत छह फरवरी 2022 को खामपुर गांव में बगैर अनुमति सभा करने के मामले में पुलिस ने छपार थाने में वर्तमान कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के अलावा खामपुर के इमरान, गय्यूर, परवेज समेत करीब 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved