• img-fluid

    UP : विदेशी फंडिंग मामले में NIA टीम का छापा, मस्जिद से एलान के बाद भीड़ का हंगामा

  • December 12, 2024

    झांसी. यूपी के झांसी (Jhansi) जिले में विदेशी फंडिंग (foreign funding) मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की टीम ने छापामारी की है। एनआईए टीम पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान भीड़ (crowd) ने हंगामा (ruckus) शुरू कर दिया। साथ ही मुफ्ती खालिद को छुड़ा लिया।

    जानकारी के अनुसार, कोतवाली इलाके के मुकरयाना मोहल्ले में मुफ्ती खालिद के यहां एनआईए टीम ने देर रात छापा मारा। विदेशी फंडिंग मामले की जांच के दौरान टीम ने यहां पहुंच कर लोगों से पूछताछ की। मुफ्ती खालिद समेत कुछ और लोगों से एनआईए टीम पूछताछ की।


    एनआईए टीम के पहुंचने से मोहल्ले में खलबली मच गई, हालांकि स्थानीय पुलिस को इस कार्रवाई से अलग रखा गया है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है एनआईए टीम के यहां आई लेकिन टीम ने अपनी कार्रवाई के बारे में कोई सूचना नहीं दी है।

    एनआईए टीम अभी पूछताछ और छानबीन कर रही है। उसकी ओर से अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। अलीगोल इलाके की सुपर कॉलोनी में ऑनलाइन दीनी तालीम देने वाले मुफ्ती खालिद के घर एनआईए टीम ने रात करीब ढाई बजे छापेमारी की।

    एनआईए की कार्रवाई के दौरान मुफ्ती खालिद और उसके परिवार से किसी को मिलने नहीं दिया। इस पर वहां के लोगों ने मस्जिद से एलान कर दिया। एलान के बाद मुफ्ती खालिद के घर के बाहर भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने हंगामा कर दिया। भीड़ ने मुफ्ती खालिद को भी छुड़ा लिया।

    Share:

    Lok Sabha: सड़क हादसे के गंदे रिकॉर्ड के कारण विश्व सम्मेलनों में मुंह छिपाता हूं-गडकरी

    Thu Dec 12 , 2024
    नई दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन (Road Transport) मंत्री (Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को लोकसभा (Lok Sabha) में सड़क हादसों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को लेकर भारत का रिकॉर्ड इतना गंदा है कि उन्हें विश्व सम्मेलनों में मुंह छिपाना (hide my face) पड़ता है। उन्होंने सदन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved