लखनऊ । मलिहाबाद क्षेत्र के भदवाना गांव (Bhadwana Village) में नवविवाहिता की हत्या (murder) बेरहमी से की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गर्दन और सिर पर चाकू से 14 वार करने के साथ ही किसी भारी चीज से चेहरा कूंच दिया गया था। मलिहाबाद पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज कर कुछ आरोपियों समेत 15 लोगों को हिरासत (custody) में लिया है। इनसे पूछताछ के साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस तफ्तीश कर रही है।
मलिहाबाद के माधवपुर गांव के फूलचंदखेड़ा निवासी रामसनेही की बेटी सरिता (20) की शादी 30 जनवरी को ही क्षेत्र के भदवाना निवासी महेंद्र कुमार उर्फ मोनू से हुई थी। मंगलवार दोपहर सरिता का शव ससुराल में उसके कमरे में पड़ा मिला था। उसके गले व सिर पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले थे। रामसनेही ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुुए पति महेंद्र कुमार उर्फ मोनू, सास-ससुर, जेठ रामचंद्र व महेश और दोनों जेठानियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया था। बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सरिता के गले व सिर पर धारदार हथियार से 14 वार करने के साथ ही चेहरा किसी भारी चीज से कूंचा गया था। जबड़ा भी टूटा मिला है। पुलिस छानबीन कर रही है कि इतनी बेरहमी से हत्या के पीछे आखिर वजह क्या है।
पुलिस ने सरिता के ससुराल के कुछ लोगों के साथ ही 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की मगर वारदात को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल सकी। सरिता के कमरे के दोनों दरवाजे बंद मिलने और गहने व अन्य सामान सुरक्षित मिलने से लूटपाट के दौरान हत्या की भी आशंका नहीं है।
एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने बताया कि मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि कुछ अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन की जा रही है। सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा होगा।
शादी के जोड़े में विदा किया, एक माह में ही अर्थी को दिया कांधा
पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को मायके वाले शव लेकर फूलचंदखेड़ा पहुंचे तो घर में कोहराम मच गया। परिवारीजन ने सोचा भी न था कि चंद दिनों पहले जिस बेटी को शादी के जोड़े में विदा किया था अब उसकी अर्थी उठानी पड़ेगी। सरिता की हत्या से परिवारीजन व रिश्तेदार ही नहीं गांव के लोगों में भी दुख और आक्रोश दिखा। दोपहर में मलिहाबाद की निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी जय देवी ने फूलचंदखेड़ा जाकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved