• img-fluid

    उप्र में न कहीं ‘लाॅ’ दिखाई दे रहा, न ही कहीं ‘आर्डर’ का एहसास : अखिलेश

  • September 29, 2020

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में सुशासन और रामराज तो बहुत दूर की बात है हर तरफ अंधेर नगरी चौपट राज का बोलबाला है। उत्तर प्रदेश सरकार की बात करें तो इससे न तो कोरोना का संक्रमण थम रहा है और नहीं कानून व्यवस्था पर नियंत्रण दिख रहा है। किसानों के बारे में सरकार की कोई सोच ही नहीं है। प्रशासन में मनमानी का राज है। न कहीं ‘लाॅ’ दिखाई दे रहा है और न ही कहीं ‘आर्डर’ का एहसास हो रहा है। प्रदेश दिन पर दिन विकास की दौड़ में पिछड़ता जा रहा है।

    सपा अध्यक्ष ने कहा कि सच तो यह है कि कोरोना संक्रमण के आगे भाजपा सरकार नतमस्तक है। मुख्यमंत्री जी के रोज नए आदेश-निर्देश जारी होते हैं। लेकिन, टीम-इलेवन अपने ही ढंग से काम करने की आदी है। फलतः सरकार की किरकिरी होती रहती है। कोरोना अस्पतालों में अव्यवस्था है, डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को उपकरण भी ठीकठाक नहीं मिल पाते हैं। प्राईवेट अस्पतालों में लूट बदस्तूर जारी है। मौतों का सही हिसाब नहीं है।

    उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों को न खाद, न बिजली और नहीं फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल रहा है। फसल की लागत के डयोढ़े दाम और दोगुनी आय का झांसा और चलने वाला नहीं। किसान को बहुराष्ट्रीय कम्पनियों और बड़े उद्योगपतियों का बंधक बनाने के लिए लाए गए कृषि विधेयकों को किसानों पर जबरन थोपने की कार्यवाही हो रही है। किसान आंदोलित है, उसकी सुनवाई न होने से उसका आक्रोश बढ़ रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    इस साल अप्रैल से अगस्त के दौरान इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात 18 फीसदी गिरा

    Tue Sep 29 , 2020
    नई दिल्ली। देश में वित्त वर्ष 2020-21 के अप्रैल माह से अगस्त माह के दौरान इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात 18 प्रतिशत गिरकर 26 अरब डॉलर पर आ पहुंचा है। एक साल पहले की समान अवधि के दौरान इन वस्तुओं का निर्यात 31.9 अरब डॉलर का था। ईईपीसी के मुताबिक कुल 33 उत्पादों में से 28 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved